---विज्ञापन---

खेल

वेस्टइंडीज के नए टी-20 कप्तान का हुआ ऐलान, रोवमैन पॉवेल से छीनी गई कप्तानी

वेस्टइंडीज ने अपने नए टी-20 कप्तान का ऐलान कर दिया है। रोवमैन पॉवेल से कप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली गई है।

Author Shubham Mishra Updated: Mar 31, 2025 21:05
Shai Hope

Shai Hope West Indies Captain: वेस्टइंडीज ने अपने नए टी-20 कप्तान का ऐलान कर दिया है। रोवमैन पॉवेल से कप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली गई है। पॉवेल की जगह पर शाई होप को कैरेबियाई टी-20 टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया है। होप वनडे फॉर्मेट में पहले से ही वेस्टइंडीज टीम की बागडोर संभाल रहे हैं। होप वेस्टइंडीज की ओर से अब तक कुल 39 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 138 के स्ट्राइक रेट से 847 रन निकले हैं। होप क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक 5 अर्धशतक जमा चुके हैं।

---विज्ञापन---

शाई होप बने नए टी-20 कप्तान

वेस्टइंडीज ने वनडे के साथ-साथ टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी भी शाई होप के हाथों में सौंप दी है। रोवमैन पॉवेल से कैरेबियाई टीम की फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में कैप्टेंसी छीन ली गई है। पॉवेल को साल 2023 में वेस्टइंडीज का टी-20 कप्तान बनाया गया है। उन्होंने निकोलस पूरन को रिप्लेस किया था। पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास नहीं रहा था। टीम सुपर 8 राउंड में ही बाहर हो गई थी। रोवमैल पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अपने सरजमीं पर टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को पटखनी दी।

पॉवेल ने कैरेबियाई टीम को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 9वें स्थान से पांचवें नंबर पर पहुंचने में भी अहम रोल अदा किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर करते हुए पॉवेल को धन्यवाद भी दिया है। होप वेस्टइंडीज टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

होप के पास काफी अनुभव

होप वेस्टइंडीज टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट के हेड कोच डैरेन सेमी ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी भी शाई होप के हाथों में देने का सुझाव दिया था, जिसके बाद इसको लेकर पॉवेल से बातचीत की गई। पॉवेल इस फैसले से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने इस निर्णय के लिए हामी भर दी। माना जा रहा है अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। होप के पास कप्तानी का भी अनुभव मौजूद है और उनकी अगुवाई में वनडे में कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में दमदार रहा है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 31, 2025 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें