---विज्ञापन---

IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशखबरी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

India vs New Zealand Test: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को बड़ी खुशखबरी मिली है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 22, 2024 07:04
Share :
sarfaraz khan
sarfaraz khan

India vs New Zealand Test: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को बड़ी खुशखबरी मिली है।

सरफराज खान बने पिता

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान अब पिता बन गए हैं। शतक लगाने के दो दिन बाद ही सरफराज खान को ये बड़ी खुशखबरी मिली है। उनकी पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया है। सरफराज के पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Video: RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, क्या फाफ और मैक्सवेल होंगे रिलीज?

26 वर्षीय सरफराज ने हाल ही में भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 195 गेंदों पर 18 चौके और तीन छक्के लगाकर 150 रन की शानदार पारी खेली। सरफराज 6 अगस्त, 2023 को कश्मीर की रोमाना जहूर के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। बीएससी की छात्रा रोमाना जहूर की मुलाकात सरफराज खान से एक पारिवारिक संबंध के माध्यम से हुई, और दोस्ती से शुरू हुई यह कहानी प्रेम कहानी में बदल गई।

सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 350 रन बनाए हैं। बेंगलुरु टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया है कि वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए क्यों बेताब थे। सरफराज ने अब टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें:- Emerging Asia Cup 2024: UAE के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने उड़ाया गर्दा, भारत ने हासिल की बड़ी जीत

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Oct 22, 2024 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें