---विज्ञापन---

खेल

25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?

Sarfaraz Khan In Syed Mushtaq Ali Trophy: मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सरफराज खान की परफॉर्मेंस काबिल ए तारीफ है, ऐसे में अब उन्हें आईपीएल 2026 में खेलने का मौका जरूर मिलना चाहिए.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 14, 2025 14:37

Sarfaraz Khan In IPL Mini Auction: सरफराज खान पिछली बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी. वो डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाते रहे और उनका जलवा अब भी कायम है. हाल ही में उन्होंने 2 दिसंबर 2025 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ 47 गेंदों में 212.76 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. अब फिर उन्होंने 14 दिसंबर को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ताकत दिखाई और अगले मिनी ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी को मैसेज दिया.

सरफराज की ताबड़तोड़ पारी

14 दिसंबर की सुबह जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई का मुकाबला हरियाण से पुणे के डीवाई पाटिल एकेडमी स्टेडियम में हो रहा था, तब हरियाणा ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर शानदार 234 रन बनाए. मुंबई की तरफ से ओपनिंग करते हुए यशसवी जायसवाल ने 50 ओवर में 101 रन की पारी खेली. अंजिक्य रहाणे के आउट होने पर जब सरफराज खान वन डाउन पर मैदान में आए तो उन्होंने भी रनों की बरसात कर दी. इस खिलाड़ी ने 25 गेंद में 256 की स्ट्राइक रेट से 64 बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. ये मैच मुंबई ने महज 17.3 ओवर्स में 4 विकेट से जीत लिया.

---विज्ञापन---

आईपीएल के लिए ठोका दावा

इस पारी के साथ ही सरफराज खान ने आईपीएल को लेकर अपना दावा ठोक दिया है. आमतौर पर उन्हें टेस्ट प्लेयर के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हाल की परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने इस इमेज को एक बार फिर तोड़ दिया है. आईपीएल मिनी ऑक्शन में सरफराज की बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी गई है. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस नीलामी में उन्हें चुना जाएगा या नहीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कैमरामैन को धक्का देने पर पहली बार आया इंग्लैंड के कोच का बयान, सिक्योरिटी स्टाफ को लेकर कही ये बात

आईपीएल में सरफारज के आंकड़े

सरफराज ने 50 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं. वो आखिरी बार 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. 75 लाख के बेस प्राइस और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल की कामयाबी को देखते हुए, उम्मीद है कि उन्हें कई खरीदार मिलेंगे. उनका एक्सपीरिएंस और मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की ताकत, साथ ही फिनिशिंग स्किल्स, उन्हें एक वैल्यूएबल ऑप्शन बनाते हैं.

First published on: Dec 14, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.