Sara Tendulkar: आईपीएल 2025 का धूम धड़ाका जारी है। कुल 10 टीमें खिताब जीतने के लिए एक मैदान पर पसीने बहा रही हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों टीमों ने अब तक खेले गए दो मैचों को अपने नाम किया है। आईपीएल में अकसर मुंबई इंडियंस का समर्थन करने वाली सारा तेंदुलकर ने एक टीम खरीदी है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
सारा तेंदुलकर ने खरीदी टीम
दरअसल ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग में सारा तेंदुलकर ने एक टीम खरीदी है। उन्होंने मुबंई ग्रिजलीज को खरीदा है। बता दें कि ये एक गेमिंग लीग है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। वह इस टीम की आधिकारिक मालकिन बन गई हैं। बता दें कि सारा क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं। वह अकसर मैदान पर भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सपोर्ट करते हुए नजर आती रहती हैं। सारा के पिता सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। मौजूदा दिनों में उनके भाई अर्जुन भी इसी टीम का हिस्सा हैं। इसलिए शायद सारा भी मुंबई को खुलकर सपोर्ट करती हैं।
🚨 SARA TENDULKAR – TEAM OWNER OF MUMBAI TEAM IN JET SYNTHESYS’ GEPL SEASON 2. 🚨 pic.twitter.com/XEItxrY0oN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
---विज्ञापन---
चर्चा में रहती हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी पोस्ट से फैंस को खूब मनोरंजन करती हैं। हाल ही में सचिन ने सारा को बड़ी जिम्मेदारी दी थी। उन्हें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बनाया गया था। इस मौके पर सचिन ने सारा पर गर्व किया था और कहा था कि सारा को इस नई भूमिका में देखकर बहुत गर्व हो रहा है। वह हमेशा से लोगों की मदद करने और समाज के लिए योगदान देने के लिए उत्साहित रही हैं। मुझे विश्वास है कि STF में वह हमारे उद्देश्यों को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। इस मौके पर सारा ने कहा था कि मैं अपने पिता के इस अद्भुत काम का हिस्सा बनने और समाज में बदलाव लाने में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे लिए सीखने और अपनी क्षमता को उपयोग में लाने का शानदार मौका है। बता दें कि सारा पेशे से मॉडल हैं। उन्हें कई विज्ञापनों में देखा जा चुका है।