---विज्ञापन---

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान जल्द, नहीं मिलेगी पांच मैच में तीन सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी को जगह!

ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए उस खिलाड़ी को जगह मिलना मुश्किल है, जो पिछले पांच टी-20 मैचों में तीन शतक जड़ चुका है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 7, 2025 12:48
Share :
Team India
Team India

ICC Champions Trophy 2025: इस साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। हाइब्रिड मॉडल में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, जिसकी आखिरी तारीख 12 जनवरी रखी गई है। वहीं टीम में किसी भी तरह का बदलाव 13 जनवरी तक संभव है। उम्मीद है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान समय सीमा से पहले कर देगा। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल है।

टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं सैमसन

सैमसन खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए नियमित रूप से ओपनिंग करते हैं और इस प्रकार यह उम्मीद की जा सकती है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिलेगा। लेकिन भारत की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम को लेकर ऐसा नहीं कहा जा सकता।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: विराट-बुमराह से भिड़ने वाले कंगारू खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, मिलने वाला है जैकपॉट

केएल राहुल की जगह लगभग पक्की

ऐसा इसलिए है कि क्योंकि टीम में विकेटकीपर की जगह लगभग भर गई है, जहां ऋषभ पंत पर केएल राहुल को प्राथमिकता मिलना तय है। यही वजह है कि टॉप ऑर्डर हो या मिडिल ऑर्डर, सैमसन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है।

पांच मैचों में जड़ डालीं तीन सेंचुरी

भारत ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जिसमें सैमसन का खतरनाक रूप देखने को मिला था। उन्होंने इस सीरीज में दो-दो शतक जड़े थे। उन्होंने इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने जैसे ही प्रोटियाज टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा, वैसे ही वो लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने थे।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा खुलासा, सिडनी नहीं मेलबर्न से जुड़ा है कनेक्शन

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 07, 2025 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें