IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। वहीं सीजन-18 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के कप्तान संजू सैमसन अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। इसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स का कप्तान भी बदल गया है।
ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
सैमसन इन दिनों इंजरी से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से वो पहले तीन मैचों में बतौर बल्लेबाज ही खेल पाएंगे। ऐसा होने पर फैंस के मन में सवाल है कि उनकी जगह आखिर कौन तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेगा। जिसका जवाब भी खुद सैमसन ने दे दिया है। पहले तीन मैचों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
💪 Update: Sanju will be playing our first three games as a batter, with Riyan stepping up to lead the boys in these matches! 💗 pic.twitter.com/FyHTmBp1F5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 20, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गेंदबाजों की नहीं खैर! इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी
संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का रहा था। उनकी कप्तानी में टीम एलिमिनेटर तक पहुंची थी। इसके अलावा बल्लेबाजी में संजू सैमसन का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। संजू ने आईपीएल 2024 में 153.47 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे। ऐसे में संजू का तीन मैच से बाहर रहना टीम के लिए कहीं न कहीं बड़ा झटका माना जा रहा है।
Riyan Parag – 144*(64)
Dhruv Jurel – 104*(44)
Yashasvi Jaiswal – 83(34)RAJASTHAN ROYALS YOUNGSTERS IN PRACTICE MATCH 🥶 pic.twitter.com/jj6JcfmEeI
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
प्रैक्टिस मैच में रियान ने जड़ा शतक
सीजन-18 की शुरुआत से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी आपस में प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस मैच में बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए देखा गया। इस दौरान रियान पराग ने 64 गेंदों पर नाबाद 144 रन की पारी खेली। रियान का ये अच्छा प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के अच्छे संकेत दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले RCB की दूर हो गई बड़ी टेंशन, विराट के साथी खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी