---विज्ञापन---

खेल

‘सिंगल मदर बनना मुश्किल…’, शोएब मलिक से तलाक के बाद छलका सानिया मिर्जा का दर्द

Sania Mirza: दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाली पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाई थी. हालांकि दोनों लगभग 14 साल बाद अलग हो गए. इस शादी से दोनों पेरेंट्स बने थे. अब सानिया अपने 7 साल के बेटे इजहान मलिक की परवरिश करती हैं. इस पर टेनिस स्टार ने खुलकर बात की है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 16:00

Sania Mirza: भारत की पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से साल 2010 में शादी रचाई थी. लगभग 14 साल बाद दोनों का तलाक साल 2024 में हो गया. इस शादी से दोनों पेरेंट्स भी बने थे. अब सानिया और शोएब के बेटे इजहान मलिक 7 साल के हो चुके हैं. हालांकि सानिया को लगता है कि सिंगल मदर बनना मुश्किल है. तलाक के बाद पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी का दर्द छलका है.

सानिया का दर्द छलका

न्यूज 18 से खास बातचीत में सानिया ने बताया कि सिंगल मदर बनना कितना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इजहान का जन्म एक उच्च उपलब्धि वाले परिवार में हुआ है. लोगों की नजरें लगातार उस पर टिकी रहती हैं. उसके जन्म से पहले ही मुझसे सवाल पूछा जा रहा था कि वह क्रिकेट खेलेगा या टेनिस? मैं बखूबी समझ सकती हूं कि यह सवाल क्यों उठ रहा है. मुझे पता है कि इरादा बुरा नहीं है, लेकिन यह हंसने वाला सवाल है कि जो व्यक्ति अभी दुनिया में भी नहीं आया है, उससे दो खेलों में से एक चुनने की उम्मीद की जा रही है. और यह सवाल लंबे समय तक उसके सफ़र का हिस्सा बना रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सेलिब्रेटी होते हुए परवरिश करना मुश्किल

सानिया ने बताया कि सेलिब्रेटी होते हुए बच्चे की परवरिश करना आसान बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि इजहान जब 4 साल का था तब उसने पूछा था कि लोग मेरा नाम कैसे जानते हैं. उसने ये सवाल शोएब से ही पूछा था. मेरा बेटा ये भी जानता है कि उसकी मां ऑफिस नहीं जाती है. इसके कुछ फायदे भी हैं. क्योंकि उसको मैं स्कूल छोड़ने के लिए हमेशा उपलब्ध रहती हूं. दूसरी ओर, वह यह भी जानता है कि मैं अक्सर काम के सिलसिले में लगातार चार-पांच दिन उससे दूर रहती हूं. उन्होंने आगे कहा कि माता-पिता होने के नाते, हमें उसकी रक्षा करनी होगी और जितना हो सके उसकी जिंदगी को नॉर्मल बनाने की कोशिश करनी होगी. हालांकि, मुझे यह बखूबी पता है कि मैं उसे पूरी तरह से नॉर्मल नहीं बना सकती. क्योंकि उसका जन्म समान्य परिवार में नहीं हुआ है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंIPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

First published on: Nov 13, 2025 04:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.