---विज्ञापन---

खेल

टेस्ट को बनाया वनडे, सैम कोन्स्टास ने ठोकी धांसू सेंचूरी, इंडिया A के गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल

Sam Konstas hit brilliant century: लखनऊ में भारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे सैम कोन्स्टास ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने टेस्ट को वनडे बनाया और भारतीय गेंदबाजों की हवा निकाल दी। सैम कोन्स्टास ने शतकीय पारी खेली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 16, 2025 18:01

Sam Konstas hit century: इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 सितंबर से लखनऊ में खेला जा रहा है. इंडिया A इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया A पहले बल्लेबाजी कर रही है. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे सैम कोन्स्टास ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने धांसू शतक लगाकर भारतीय गेंदबाजों की हवा निकाल दी. सैम कोन्स्टास ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसके बाद सैम ने अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया. सैम ने इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खासा प्रभावित किया था.

सैम कोन्स्टास का शतक

सैम कोन्स्टास 144 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 10 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. शुरू से ही सैम कोन्स्टास इस मैच में अच्छी लय में दिखे. उन्होंने लगभग हर दिशा में शॉट खेला और ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. सैम कोन्स्टास के अलावा कैंपबेल केलावे भी 96 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्पीड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा, आंनदकुमार ने रच दिया इतिहास 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 337 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 337/5 रन बना लिए हैं. सैम कोन्स्टास कैंपबेल केलावे के अलावा कूपर कोनोली ने 84 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा लियाम स्कॉट ने 47 रन बनाए. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया और भारतीय गेंदबाजी की जमकर खबर ली. भारत की ओर से महंगे तनुष कोटियान साबित हुए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 19 ओवर में 92 रन खर्च किए. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद भी महंगे साहबित हुए. भारत की ओर से हर्ष दुबे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमबैक करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटना होगा. वहीं भारतीय बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन कर मैच को अपने पाले में करना होगा. भारतीय A टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन भी इस मैच में अपना दम खम दिखाना चाहेंगे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अपने ही जाल में फंस गया पाकिस्तान, अब खेले तो बेइज्जती और नहीं खेले तो भी

First published on: Sep 16, 2025 06:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.