Sai Sudarshan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. 11 अक्टूबर को मैच का दूसरा दिन है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 518/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. वहीं बल्लेबाजी करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज को खराब शुरुआत मिली. क्योंकि साई सुदर्शन ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा और सभी को भौचक्के में डाल दिया. अब साई के इस कैच की गूंज पूरी दुनिया में हो रही है.
साई सुदर्शन ने पकड़ा अद्भुत कैच
मामला 8वें ओवर की दूसरी गेंद का है, जब वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर तेज तर्रार स्वीप शॉट खेला. बल्लेबाज के पास ही फील्डिंग कर रहे साई सुदर्शन ने कैच लपक लिया. आमतौर पर इस तरह का कैच पकड़ना काफी मुश्किल होता है. लेकिन सुदर्शन ने कमाल का प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया और कैच लपक लिया. हालांकि कैच पकड़ने के बाद उनका हाथ कांप रहा था. उन्हें बहुत ज्यादा चोट लगी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
A brilliant surprise catch by Sai Sudharsan
— Prateek (@prateek_295) October 11, 2025
Looking at slow motion, sure must've hurt.#INDvWI #TeamIndiapic.twitter.com/BVfyYc2BVQ
बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
कैच से पहले साई सुदर्शन ने खेल के पहले दिन अपनी बल्लेबाजी का भी जलवा दिखाया. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली. उन्होंने 165 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके भी जड़े. सुदर्शन अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाने से चूक गए.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: कप्तानी के बाद शुभमन गिल ने हासिल की अब रोहित शर्मा से ये कुर्सी, विराट को भी छोड़ा पीछे
भारत ने बनाया विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दमपर 134.2 ओवर में 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जायसवाल ने 258 गेंदों में 175 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 196 गेंदों में 129 रनों की नाबाद पारी खेली, नितीश रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज 21 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा चुकी है.
ये भी पढ़ें:-‘उसमें 300 रन बनाने की भूख’, अनिल कुंबले ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे