Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को टी-20 टीम से बाहर करने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की है। पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
बाबर को बाहर करने पर कही ये बात
अजमल ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, ‘आपके पास एक ही बड़ा सितारा है। अगर आप उसे भी नीचा दिखाएंगे, तो आपका क्रिकेट कैसे आगे बढ़ेगा? यह एक गंभीर मुद्दा है। हमारे पूर्व क्रिकेटरों को बेवजह बयानबाजी से बचना चाहिए।’
Babar Azam Famous Century Against New Zealand & Urooj Mumtaz Commentry 🔥#PakistanCricket #PAKvNZ
---विज्ञापन---— Moazam Chaudhary (@MoazamCh98) March 12, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘एक क्रिकेटर के रूप में, यह समझना जरूरी है कि खराब दौर खेल का हिस्सा होता है। आप हमेशा एक ही लय में क्रिकेट नहीं खेल सकते। अगर आप सचिन तेंदुलकर भी होते, तब भी हर मैच में शतक नहीं लगा सकते थे।’
‘यह तरीका गलत है’
अजमल ने कहा, ‘देखिए, जिस तरह से बाबर को टीम से बाहर किया गया है, वह गलत है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ उन्होंने ही रन नहीं बनाए, जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया हो। ऐसा नहीं है। चयनकर्ताओं को बाबर से मिलकर उनके आराम पर चर्चा करनी चाहिए थी, ताकि वह मजबूत वापसी कर सकें।’
This is the Babar Azam we all know @babarazam258 😣 pic.twitter.com/5WuD9FyFfL
— KING (@KING_____56) March 14, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘बाबर और रिजवान बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े किसी भी अन्य खिलाड़ी जितने ही प्रभावशाली हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वे आक्रामक अंदाज में नहीं खेलते, लेकिन फिर भी रन बनाते हैं। अब अचानक हमारे खिलाड़ियों को यह एहसास होने लगा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर कोई आक्रामक खेलता है।’