---विज्ञापन---

खेल

क्या बदल जाएगा क्रिकेट का सबसे बड़ा नियम? सचिन तेंदुलकर ने उठाई बदलाव की मांग

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में एक बड़े नियम में बदलाव करने का मांग उठाई है। सचिन डीआरएस सिस्टम को क्रिकेट से हटाना चाहते हैं, जिससे फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 26, 2025 08:46
sachin tendulkar
sachin tendulkar

Sachin Tendulkar: आईसीसी समय-समय पर क्रिकेट के नियमों में बदलाव करती रहती है, जिससे खेल को और ज्यादा रोमांचक किया जा सके। वहीं अब क्रिकेट के भगवान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के एक बड़े नियम में बदलाव करने की मांग उठाई है। रेडिट पर सचिन तेंदुलकर को फैंस के सवालों का जवाब देते हुए देखा गया, इस दौरान ही मास्टर ब्लास्टर ने एक नियम में बदलाव का समर्थन किया है।

इस नियम में बदलाव चाहते हैं सचिन तेंदुलकर

रेडिट पर एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से सवाल करते हुए पूछा कि आप क्रिकेट के किस नियम में बदलाव चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए सचिन ने कहा “मैं डीआरएस को बदलना चाहूंगा। क्योंकि खिलाड़ी फील्ड अंपायर के फैसले से नाखुश होकर डीआरएस का इस्तेमाल करके थर्ड अंपायर के पास जाते हैं। मेरा मानना है कि उस फैसले पर वापस जाने का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। जैसे खिलाड़ियों का खराब दौर आता है, वैसे ही अंपायरों का भी खराब दौर आता है। टेक्नोलॉजी गलत होने पर गलती लगातार रहेगी ही।”

---विज्ञापन---

साल 2020 में भी सचिन ने उठाई थी मांग

ये पहली बार नहीं है जब सचिन ने डीआरएस को लेकर सवाल उठाया है। इससे पहले साल 2020 में भी उन्होंने अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग उठाई थी।

उस दौरान सचिन ने वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर ब्रायन लारा के साथ बातचीत में कहा था कि “मैं इस बात से सहमत नहीं हूं । डीआरएस के इस्तेमाल से एल्बीडब्ल्यू के मामले में फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए गेंद का 50 फीसदी हिस्सा स्टंप्स लगना जरूरी है। खिलाड़ी इसलिए थर्ड अंपायर के पास जाते हैं क्योंकि वे फील्ड अंपायर के फैसले से नाखुश होते हैं। ऐसे में जब फैसला थर्ड अंपायर के पास जाए तो टेक्नोलॉजी को अपना काम करने देना चाहिए।”

ये भी पढ़ें:-न्यूजीलैंड टीम को एक साथ लगे 4 बड़े झटके, कप्तान भी हो गया ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर

First published on: Aug 26, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.