SA vs ENG Live Streaming: इंग्लैंड की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। वनडे सीरीज के बाद आज से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मैच सोफिया गार्डन कार्डिफ में खेला जाएगा। वनडे सीरीज को जीतने 2-1 से जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका की नजरें टी20 सीरीज पर होने वाली हैं। ऐसे में फैंस के मन में बड़ा सवाल है कि इस मैच को लाइव कहां देख सकते हैं? बता दें, स्टार स्पोर्ट्स या जियोहॉटस्टार पर इस मैच को फैंस देख नहीं पाएंगे।
वनडे के बाद अब फैंस टी20 को इन दोनों टीमों के बीच टी20 का रोमांच देखने को मिलेगा। आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम महज 72 रनों पर सिमट गई थी। जबकि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाए थे। इसके साथ ही इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी हासिल की थी।
कितने बजे शुरू होगा पहला टी20 मैच?
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:-IND vs UAE, Asia Cup 2025: संजू बाहर, गिल अंदर, R Ashwin ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
कहां खेला जाएगा पहला टी20 मैच?
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच सोफिया गार्डन कार्डिफ में खेला जाएगा।
IT20 squad assembled 🤝
— England Cricket (@englandcricket) September 9, 2025
Dialling up in Cardiff 📈
Sophia Gardens 📌 pic.twitter.com/X2aTZaLlTR
कहां देख सकते हैं मैच लाइव?
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं बल्कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी, जहां मैच का आनंद ले सकते हैं।
टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेम मार्करम के हाथों में हैं, जिन्होंने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। जबकि वनडे सीरीज में टेम्बा बावुमा को साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कप्तानी हैरी ब्रूक करते हुए दिखाई देंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर भी नजरें रहने वाली हैं। जो टी20 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-IND vs UAE मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने किया टॉप, बुमराह को पछाड़ा, Asia Cup में अब शतक पर निगाहें