Rohit Sharma T20I Retirement: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने नाम किया। पूरे 17 सालों के बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। ये विश्व कप टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी आखिरी थी। फाइनल जीतने के बाद पहले विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
संन्यास का नहीं था कोई प्लान
टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर कहा था कि उनको अभी संन्यास लेने का कोई मन नहीं था लेकिन स्थिति ऐसी बन गई कि उनको संन्यास लेना पड़ा। जिसके बाद कई फैंस रोहित के इस संन्यास को गौतम गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि गौतम गंभीर टीम इंडिया अगले हेड बनने की रेस में हैं। उनका हेड कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि गंभीर टी20 क्रिकेट में एक नई और युवा टीम बनाना चाहेंगे।
Rohit Sharma: “I was not in the mood to retire from T20I, but the situation has arisen, so I decided to do so.”
Is he targeting Gambhir? Perhaps he is thinking of building a new team. He might have thought of retiring on his own. pic.twitter.com/bD47G9UXUV
---विज्ञापन---— Jod Insane (@jod_insane) June 30, 2024
इसको लेकर एक यूजर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर करके लिखा कि रोहित शर्मा: “मैं टी20I से संन्यास लेने के मूड में नहीं था, लेकिन परिस्थितियां पैदा हो गईं, इसलिए मैंने ऐसा करने का फैसला किया।” क्या वह गंभीर को निशाना बना रहे हैं? शायद वह नई टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं। हो सकता है कि उन्होंने खुद ही संन्यास लेने के बारे में सोचा हो। न्यूज 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बकवास! गंभीर का उस फैसले से कोई लेना-देना नहीं था। रोहित ने अपने पुराने साथी विराट को रिटायर होते देखा और सोचा कि चैंपियन के तौर पर बाहर होने का यही सही समय है। टी20 में हासिल करने के लिए और कुछ नहीं है, क्योंकि अभी-अभी विश्व कप जीता है।
Rubbish! Gambhir had nothing to do with that decision. Rohit obviously saw his longtime teammate Virat retiring and thought that was the perfect moment to bow out as champion. Nothing more to achieve in T20I having just won the World Cup.
— Ajay AJ (@AjayTweets07) June 30, 2024
रोहित-विराट और जडेजा ने लिया संन्यास
टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद फैंस को जरूर झटका लगा है। लंबे समय से ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते आ रहे हैं, लेकिन रोहित-विराट और जडेजा वनडे और टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में खेलने के लिए तरस गए ये 11 खिलाड़ी, शानदार फॉर्म में होने के बाद भी Playing 11 में नहीं मिला मौका