T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप का रोमांच अब खत्म हो चुका है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस बार खिताब को अपने नाम किया है। वैसे तो इस टूर्नामेंट में शानदार खिलाड़ियों के भरमार थी, जिन्होंने अपने कमाल के प्रदर्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया और अपनी-अपनी टीमों को मैच जीताने में भी अहम भूमिका निभाई।
वहीं टी20 विश्व कप के दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनको टीम में तो शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। शानदार फॉर्म में होने के बाद भी ये खिलाड़ी विश्व कप में मैच खेलने के लिए तरस गए।
3 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में कई बार ऐसा लगा कि जो तीन शानदार खिलाड़ी बाहर बैठे हैं उनको खिलाने का समय आ गया है लेकिन ऐसा हो न सका। इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया, जिसके चलते युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठे रहना पड़ा। विराट कोहली के लिए ये टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा और कोहली ओपनिंग में एक दम से फ्लॉप साबित हुए।
While everyone else is celebrating the victory with their families, there’s Jaiswal standing with Sanju Samson, waving the flag alone, and just soaking in the moment. It’s cute, the man’s just enjoying himself! 😇♥️ pic.twitter.com/MQOhI7qkQ9
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, नए कोच के साथ युवा खिलाड़ियों का दिखा स्वैग
इस दौरान कई बार लगा कि अब टीम को यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करानी चाहिए लेकिन कोच और कप्तान की अलग ही सोच थी। हालांकि विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में टीम के लिए अहम पारी खेलकर चैंपियन बनने में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को भी पूरे टूर्नामेंट में बाहर बेंच पर बैठना पड़ा। टीम इंडिया ही नहीं बाकी टीमों के भी कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में होने के बावजूद बाहर बैठे रहे।
Rinku, Sanju, Jaiswal and Khaleel with the World Cup trophy. ❤️ pic.twitter.com/kUIiO3nZft
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
इन 11 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
यशस्वी जायसावल (भारत), संजू सैमसन (भारत), युजवेंद्र चहल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), जोश इंग्लिश (ऑस्ट्रेलिया), शिमरन हेटमायर (वेस्टइंडीज), निसर्ग पटेल (यूएसए), साकिब जुल्फिकार (नीदरलैंड), ग्राहम ह्यूम (आयरलैंड), ऋषिव जोशी (कनाडा) और फरीद अहमद (अफगानिस्तान)।
ये भी पढ़ें:- Video: कौन होगा टीम इंडिया का अगला T20 कप्तान, ये 5 खिलाड़ी दावेदार
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: कौन हैं अंतुम नकवी? जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टीम में किया शामिल