---विज्ञापन---

खेल

DC vs MI: सिर्फ 18 रन बनाकर रोहित ने IPL में रच डाला इतिहास, किंग कोहली का रिकॉर्ड चकनाचूर, हिटमैन बने नंबर वन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन हिटमैन ने किंग कोहली के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 14, 2025 17:16
Rohit Sharma

Rohit Sharma: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। हिटमैन ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन वह 12 गेंदों में 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। रोहित के बल्ले से दो चौके और एक सिक्स निकला। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल 2025 अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। 5 मैचों में रोहित 11 की मामूली औसत से सिर्फ 56 रन निकले हैं। हालांकि, रोहित अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ 18 रन बनाकर ही इतिहास रच गए। हिटमैन ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। रोहित खास मामले में नंबर वन पर पहुंच गए हैं।

कोहली से आगे निकले रोहित

रोहित शर्मा ने 18 रनों की पारी में दो चौके और एक सिक्स लगाया। दिल्ली में एक सिक्स लगाते ही रोहित अब इंडियन प्रीमियर लीग में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में हिटमैन 257 पारियों में अब तक 283 छक्के जमा चुके हैं। वहीं, विराट के बल्ले से इस लीग में 282 सिक्स निकले हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने इस टूर्नामेंट में 357 छक्के लगाए हैं। गेल के बाद लिस्ट में अब रोहित दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली तीसरे और एमएस धोनी 259 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

---विज्ञापन---

रनों के लिए तरस रहे रोहित

आईपीएल 2025 रोहित शर्मा के लिए बल्ले से काफी निराशाजनक रहा है। 5 मैचों में हिटमैन कुल मिलाकर सिर्फ 56 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 18 रन रहा है। रोहित शुरुआत तो अच्छे अंदाज में करते हैं, लेकिन हर बार वह बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दे रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिहाज से रोहित का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। 6 मैचों में अभी तक मुंबई सिर्फ 2 मुकाबले में ही जीत का स्वाद चख सकी है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 14, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें