Rohit Sharma: टीम को 13 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सितारे बुलंदियों पर हैं। रोहित एक साल के अंदर दो-दो आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि के बाद अब बीसीसीआई ने भी उनको संजीवनी दी है। बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए बीसीसीआई का समर्थन मिला है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद हिटमैन को टेस्ट कप्तान के पद से हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित एक बार फिर किसी बड़े दौरे में भारत की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रोहित को कथित तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की अगुवाई करने के लिए बीसीसीआई और सिलेक्शन कमिटी का सपोर्ट मिला है। एक सूत्र ने बताया कि सभी को लगा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने के लिए रोहित ही सही उम्मीदवार हैं।
इसमें आगे कहा गया, ‘उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। हर किसी लगता है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए सही उम्मीदवार हैं। रोहित ने भी रेड बॉल से क्रिकेट खेलना जारी रखने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की है।’
🚨 CAPTAIN ROHIT SHARMA IN ENGLAND TEST SERIES 🚨
– Rohit Sharma is likely to remain as the Test Captain of the Indian team in the England tour in June. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/rQYoVbQR2K
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 15, 2025
यह भी पढ़ें: ‘मुझे धमकी भरे फोन आए, लगा सबकुछ खत्म हो गया’, भारतीय खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा
सिडनी टेस्ट से रोहित ने खुद को रख लिया था बाहर
बता दें कि रोहित के टेस्ट कप्तान के रूप में भविष्य को लेकर चर्चा तब तेज हो गई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें मैच में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि सिलेक्टर्स उनके उत्तराधिकारी की तलाश में थे।
इस साल जनवरी की शुरुआत में रोहित ने साफ तौर पर कहा था कि उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उस समय उन्होंने बताया था कि उन्होंने टीम से बाहर होने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे।
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के बिना एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या-हार्दिक पर होगा दारोमदार, युवा प्लेयर्स को मिलेगा चांस