T20 World Cup 2024 Captain : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर है। जून में शुरू हो रहे फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में 16 टीमें भाग लेने वाली है। वहीं इस बार इस टूर्नामेंट को यूएसएस और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन-सा खिलाड़ी संभालता हुआ नजर आएगा। जय शाह के इस बयान के बाद तय हो गया है कि यह बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए नजर आएगा।
इस दिग्गज पर जताया भरोसा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी का भरोसा एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा पर जताया है। जय शाह ने कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगा। जय शाह ने कहा कि भले ही हम लगातार 10 जीत दर्ज करने के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल नहीं जीत सके, लेकिन हमने करोड़ो लोगो का दिल जीता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे वादा करता करता हूं कि हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी मे जरूर उठाएंगे।
#WATCH | Rajkot, Gujarat: BCCI Secretary Jay Shah says, “Everybody had been waiting for my statement on the World Cup. In 2023, India did not win the World Cup after winning 10 matches straight, but we won hearts. But I want to make a promise that in 2024, under the captaincy of… pic.twitter.com/xENcgQGcZU
— ANI (@ANI) February 14, 2024
---विज्ञापन---
जय शाह के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। उस समय भारत सेमीफाइनल में पहुंच कर बाहर हो गया था। वहीं हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 करियर का पांचवां शतक लगाया था।
Jay shah is the best thing happened to the bcci !!
Conducted IPL in lockdown for the indians, Giving a Chance to Rohit Sharma for his heroics of World cup 2023.
He has made a promise that under Rohit Sharma india will win t20 world cup 2024.🔥pic.twitter.com/2pZ4zyqfiy
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) February 14, 2024
राजकोट स्टेडियम का बदला नाम
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर अनुभवी क्रिकेट प्रशासक और पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है। भारत और इंग्लैंड टेस्ट के एक दिन पहले समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी शामिल थी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : राजकोट में ‘100वां’ टेस्ट खेलेंगे बेन स्टोक्स, भारत को हराने लिए तैयार किया खास प्लान
ये भी पढ़ें- IPL 2024 : IPL के बाद T20 वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी पर मंडराया खतरा, हार्दिक ने तैयार किया बुलेट प्रूफ प्लान
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ‘मुझे लगा..,’ राजकोट टेस्ट से एक दिन पहले अश्विन पर रवींद्र जडेजा ने दिया बयान