---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma Records: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिटमैन का बल्ला ज्यादा नहीं चला लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 24, 2025 11:25
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma Records: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ टीम को बड़ी ही आसानी से जीत दिला दी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने एक नया कारनामा कर दिया है। बतौर सलामी बल्लेबाज हिटमैन वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

सबसे आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साल 2007 में भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन वो उस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए थे। साल 2013 में धोनी की कप्तानी में उन्होंने पहली बार ओपनिंग बल्लेबाजी की और वहीं से उनकी किस्मत पलट गई। बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे में वो सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है।

---विज्ञापन---

टॉप 3 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 3 बल्लेबाज भारतीय हैं। रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रोहित ने 181 पारियों में सलामी बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले तेंदुलकर ने 197 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

मैच में नहीं चले रोहित शर्मा 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का बल्ला ज्यादा कमाल नहीं कर पाया। इस मैच में उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन एक बार फिर से अपने पुराने आतिशी अंदाज में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 36 गेंदों में 41 रन की पारी खेली थी। हाल ही में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरे किए थे।

ये भी पढ़िए- VIDEO: भारत की ‘विराट’ जीत पर पाकिस्तान में जश्न, लगे ‘कोहली-कोहली’ के नारे

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 24, 2025 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें