Rohit Sharma Abused: बेंगलुरु टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय टीम के लिए बेहद शर्मनाक रहा। पहले बल्लेबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो उसके बाद टीम के गेंदबाज भी पूरी तरह से बेअसर नजर आए। 46 रन पर ढेर होने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड के तीन ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सकी है। मेहमान टीम ने स्कोर बोर्ड पर 180 रन टांग दिए हैं। टीम के खराब प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से झल्लाए हुए नजर आए। हिटमैन बीच मैदान पर किसी बात से नाराज दिखाई दिए और उन्होंने साथी खिलाड़ी पर जमकर अपना गुस्सा उतारा।
कप्तान रोहित ने खोया आपा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कप्तान रोहित किसी बात पर आगबबूला होते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित इस कदर नाराज दिखे कि वह साथी प्लेयर को गालियां देते हुए भी दिखाई दिए। भारतीय कप्तान की यह शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma Abusing Ravindra Jadeja “jaddu b*dk ball kra kya kr rha h m*darch*d”
🗣️Caught On Stump Mic#RohitSharma#INDvNZ pic.twitter.com/ABXUvMqMt2
---विज्ञापन---— Samar Pandey (@SamarPa71046193) October 17, 2024
हालांकि, रोहित किस खिलाड़ी पर भड़के इसका अंदाजा वीडियो में ठीक तरह से नहीं लग पा रहा है। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन टेस्ट के दूसरे दिन कुछ खास नहीं रहा। 10 ओवर डालने के बावजूद भी जसप्रीत बुमराह की झोली में कोई विकेट नहीं आया। वहीं, अश्विन, कुलदीप और जडेजा की तिकड़ी मिलकर भी सिर्फ 3 ही विकेट निकाल सकी।
46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पूरी टीम सिर्फ 46 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन जीरो पर चलते बने। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 2 और यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओरूर्के के आगे भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम की तरफ से सर्वाधिक 20 रन ऋषभ पंत के बल्ले से आए। अपनी धरती पर खेलते हुए यह भारतीय टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया अपने तीसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई।