---विज्ञापन---

खेल

प्लेऑफ की रेस से बाहर होते ही Rishabh Pant ने खुलकर गिनाईं LSG टीम की खामियां, कह डाली बड़ी बात

Rishabh Pant LSG: कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की जमकर खामियां गिनाई हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: May 20, 2025 07:55
Rishabh Pant

Rishabh Pant LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने ही घर में मिली हार के साथ ही लखनऊ के अंतिम चार में खेलने के अरमानों पर पानी फिर गया। बल्लेबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने खुलकर टीम की खामियां गिनाईं।

हार के बाद क्या बोले कप्तान पंत?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, “जाहिर तौर पर यह सीजन हमारा सबसे अच्छा सीजन हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत में ही हमको कई झटके लगे। हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। इस बारे में हमने बतौर टीम ज्यादा बात नहीं करने का फैसला लिया था, लेकिन इन गेप को भरना काफी मुश्किल हो जाता है। हमने जैसा ऑक्शन में प्लान किया था अगर वैसा रहता तो हमारी बॉलिंग काफी मजबूत होती। हालांकि, यही क्रिकेट है, जहां कभी कुछ चीजें आपके पक्ष में जाती हैं, तो कभी नहीं। हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है और हम निगेटिव की जगह सीजन से पॉजिटिव चीजें साथ लेकर जाना चाहेंगे।”

---विज्ञापन---

बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन’

पंत ने आगे कहा, “हमारा बैटिंग लाइन काफी मजबूत है और इस सीजन की सबसे पॉजिटिव चीज हमारी बैटिंग की रही। यहां तक कि हमारे गेंदबाजों ने कई मैचों में अच्छे एरिया पर गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। हम जानते थे कि हमने 10 रन कम बनाए हैं, क्योंकि विकेट बहुत अच्छा खेल रहा था। हमने सीजन के पहले हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया, पर दूसरे हाफ में हम बाकी टीमों के मुकाबले लगातार पिछड़ते चले गए। दिग्वेश राठी ने पहले ही सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी की।”

First published on: May 20, 2025 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें