Rishabh Pant Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होंगे। दिल्ली की टीम नए कैप्टन की तलाश कर रही है और इस रेस में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम’ सबसे आगे चल रहा है। दिल्ली टीम मैनेजमेंट का मानना है कि कप्तानी के प्रेशर से मुक्त होकर विकेटकीपर बल्लेबाज ज्यादा धमाकेदार प्रदर्शन कर पाएगा। पंत की कैप्टेंसी में पिछले सीजन दिल्ली का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था। टीम ने 14 मैचों में से सात में जीत दर्ज की थी, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। दिल्ली ने छठे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था।
ऋषभ पंत नहीं होंगे कप्तान?
दरअसल, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी नहीं देना चाहती है। दिल्ली नए कैप्टन की खोज में है। पंत के बाद कप्तानी संभालने की रेस में सबसे आगे भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चल रहे हैं। अगर अक्षर पर टीम भरोसा नहीं जताती है, तो फिर दिल्ली मेगा ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाती हुई दिखाई देगी, जो टीम की कमान संभाल सके। दिल्ली टीम के लीडरशिप ग्रुप का मानना है कि पंत बिना कप्तानी के ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
🔔|🚨|✅️
Management at Delhi Capitals is planning to remove Rishabh Pant from captaincy & give those responsibilities to Axar Patel.
---विज्ञापन---A lot of internal disputes over this among the core members of the team. https://t.co/N4Dh4jwU3Z pic.twitter.com/EL7zLiA5ho
— Hustler (@HustlerCSK) October 17, 2024
तीन साल से प्लेऑफ में नहीं पहुंची है टीम
दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2021 में आखिरी बार प्लेऑफ में कदम रखा था। इसके बाद से तीन सीजन में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा था ,जब दिल्ली ने फाइनल तक का सफर तय किया था। आईपीएल 2024 में भी दिल्ली टीम और खुद कप्तान पंत उस कदर की फॉर्म में नजर नहीं आए थे।
If go to the auction. will I be sold or not and for how much ??
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 11, 2024
पंत ने शेयर किया था पोस्ट
ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। पंत ने फैन्स से पूछा था कि अगर वह ऑक्शन में जाते हैं, तो क्या वह बिकेंगे या नहीं और बिकेंगे तो उनके नाम के लिए कितनी बड़ी बोली लगेगी। पंत के इस पोस्ट पर काफी रिप्लाई आए थे। हालांकि, खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स पंत को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने का मन बना चुकी है और वह टीम की पहली पसंद हैं।