IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर लिया। कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने अब तक खेले गए 10 मैच में 7 जीत हासिल करते हुए 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। साल 2008 से लेकर अब तक आरसीबी के कई कप्तान बदले गए। लेकिन किसी भी कप्तान ने टीम को खिताब नहीं दिलाया।
लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन आरसीबी आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में कर रही है। ऐसा कहा जा सकता है वह खिताब को अपने नाम कर 18 साल के सूखे को खत्म कर सकती है। बहरहाल आईपीएल 2025 में आरसीबी एक मैच जीतते ही इतिहास रचने वाली है। आरसीबी ऐसा करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम भी बन जाएगी।
आरसीबी रचेगी इतिहास
आरसीबी अपना आगामी मैच सीएसके के खिलाफ 3 मई को खेलेने के लिए उतरेगी। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) यह मैच भी जीत लेती है, तो वह आईपीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। RCB लीग स्टेज में अपने घर से बाहर खेले गए सभी मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। अभी तक किसी भी टीम ने ऐसा कारनामा नहीं किया है। यानी अब तक कोई भी टीम एक सीजन में अपने होम ग्राउंड से बाहर हर मैच नहीं जीत पाई है।
RCB के पास इस शानदार रिकॉर्ड को बनाने का सुनहरा मौका है। अगर वे इस मैच में भी जीत हासिल करते हैं, तो यह इतिहास में दर्ज हो जाएगा। वैसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी 2012 के आईपीएल सीजन में कुछ ऐसा ही प्रयास किया था। उस समय केकेआर ने अपने घर से बाहर कुल 10 मैच खेले थे, जिसमें दो प्लेऑफ मुकाबले भी शामिल थे। लेकिन लीग स्टेज के दौरान उन्हें एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी, जिससे उनका रिकॉर्ड टूट गया था।
Good night, #RCB fans 🔝#IPL #IPL2025 pic.twitter.com/ov79XaLvHd
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 27, 2025