RCB vs RR Pitch Report: पंजाब किंग्स को धूल चटाने के बाद आरसीबी की अगली भिड़ंत राजस्थान के रजवाड़ों के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी और राजस्थान के बीच यह दूसरी टक्कर होगी। इससे पहले जयपुर में आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंद डाला था। ऐसे में संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान अब बेंगलुरु के होम ग्राउंड में हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है।
कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?
राजस्थान और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। चिन्नास्वामी को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। मैदान छोटा होने की वजह से चिन्नास्वामी पर रनों का अंबार लगता है। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी में खेले गए लास्ट मैच में बारिश विलेन साबित हुई थी। 14 ओवर के मैच में पंजाब बाजी मारने में सफल रहा था। हालांकि, इस सीजन अब तक चिन्नास्वामी में एक बार भी 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं हो सका है।
Walks in at No. 3️⃣,
Swings with intent, and delivers No. 1️⃣ impact! 🌟#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/68TsXXPBZr— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 22, 2025
---विज्ञापन---
🔥 🆚 🧊 pic.twitter.com/zLdVwX7IaZ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
चिन्नास्वामी ने अभी तक कुल 98 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां पर ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। पहली इनिंग में औसतन स्कोर 167 रन का रहा है। हालांकि, आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के होम ग्राउंड पर ही बना है। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे।