LSG vs RCB: प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी आरसीबी लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। टॉप 2 में पहुंचने के लिए आरसीबी को हर हाल में लखनऊ के नवाबों को धूल चटानी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फिल सॉल्ट और कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला जमकर गरजा है। वहीं, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर ने खूब कहर बरपाया है। दूसरी ओर, ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
कौन रहा है किस पर भारी?
आरसीबी और लखनऊ के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इन पांच मैचों में से 3 में जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथ लगी है। वहीं, 2 मैचों में मैदान लखनऊ ने मारा है। यानी आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में एलएसजी ने आरसीबी को 28 रनों से हराया था। लखनऊ बनाम आरसीबी का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ एक बार हुई है, जहां बेंगलुरु टीम बाजी मारने में सफल रही थी।
Our last league game, and the stakes are high! We’re ready to give it our all on the field. 🔥
Catch the game LIVE on @JioHotstar from 7:30 PM onwards. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/DOso0afxLf
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 27, 2025
आरसीबी को मिला है बड़ा बूस्टर
लखनऊ के खिलाफ अहम मैच से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। टीम की ओर से इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड आरसीबी से जुड़ चुके हैं। हेजलवुड ने नई गेंद से आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वह 18 विकेट निकाल चुके हैं। हालांकि, आरसीबी के लिए टिम डेविड की इंजरी जरूर एक चिंता का विषय है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डेविड शायद लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। टिम डेविड की जगह पर लियाम लिविंगस्टन लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एलएसजी के खिलाफ अगर आरसीबी जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो टीम पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर लेगी।