IPL 2025 Mega Auction: आरसीबी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए कई नए और युवा खिलाड़ियों की खरीदारी की है। हालांकि मेगा ऑक्शन में टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों को भाव नहीं दिया और उन्हें दूसरी टीम का हिस्सा बनने दिया। आईपीएल ऑक्शन में खरीदारी करने के बाद आरसीबी ने अपने नए स्क्वाड की जानकारी हिंदी में दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
आरसीबी की एक पोस्ट पर छिड़ा विवाद
आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला और अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। आरसीबी नई टीम के साथ आईपीएल का नया सीजन खेलने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी टीम ने अपने नए हिंदी सोशल मीडिया अकाउंट से हिंदी में दी और लिखा कि पेश है धुरंधरों से सजी आईपीएल 2025 की हमारी दमदार टीम।
हालांकि हिंदी में आरसीबी द्वारा किया गया पोस्ट विवाद की वजह बन गया। इस पोस्ट पर कुछ कन्नड़ फैंस ने आपत्ति जताई। इन फैंस का मानना था कि आरसीबी का अधिक फैन बेस कन्नड़ भाषी है। ऐसे में आरसीबी को उनकी ही भाषा में पोस्ट साझा करना चाहिए था। अब कन्नड़ फैंस को आरसीबी का हिंदी में पोस्ट साझा करना पसंद नहीं आया। जिसके बाद कन्नड़ फैंस लगातार हिंदी भाषा का विरोध कर रहे हैं।
कन्नड़ फैंस को लगी मिर्ची
आरसीबी के नए हिंदी सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किए गए पोस्ट पर एक कन्नड़ फैन ने लिखा कि हिंदी का बेंगलुरु से कोई लेना देना नहीं है। अगर आप ये मैसेज दूसरी जगहों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हिंदी में सोशल मीडिया पेज की कोई जरूरत नहीं है। इसे बंद कर देना चाहिए।
Hindi has got nothing to do with Bengaluru, if you guys really want to reach other linguistic fans, you can do that through Kannada & English, not by associating hindi with Bengaluru. You guys should not forget your base of existence for outsiders attention.#stopHindiImposition
— Dushyanth Mariyanna (@dushyanth2529) November 26, 2024
— Guroo (@GuruTrogon) November 26, 2024
Why Hindi .
Start Kannada page.— Ramareddy.h (@RamuRoss98) November 26, 2024
इन खिलाड़ियों को साथ जोड़ा
आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 82.25 करोड़ रुपये की खरीदारी की। मैनेजमेंट ने फिल साल्ट, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, देवदत्त पडिक्ल, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा को इस बार अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, विल जैक्स और मोहम्मद सिराज को भाव नहीं दिया था। माना जा रहा है कि विराट कोहली ही आरसीबी के लिए कप्तानी करेंगे। उन्होंने आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी। लेकिन लगता है कि अब वह 3 साल बाद पदभार संभालने के लिए तैयार हैं। क्योंकि आरसीबी नें आईपीएल ऑक्शन में किसी भी कप्तान को नहीं खरीदा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह