---विज्ञापन---

खेल

करुण नायर की जगह इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, खेल चुका है 95 फर्स्ट क्लास मैच

रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के लिए विदर्भ टीम को करुण नायर का रिप्लेसमेंट मिल गया है। रविकुमार समर्थ अब नए सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 28, 2025 08:12
Karun Nair
Karun Nair

Karun Nair: रणजी ट्रॉफी के नए सीजन से पहले विदर्भ टीम ने करुण नायर का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। करुण नायर की जगह कर्नाटक के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। कर्नाटक के खिलाड़ी रविकुमार समर्थ को विदर्भ टीम में शामिल किया गया है। ये तीसरा कर्नाटक का खिलाड़ी हैं जो अब विदर्भ टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा। अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत रविकुमार समर्थ ने कर्नाटक के लिए खेलकर की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के लिए खेलने का फैसला किया था, पिछला रणजी सीजन रवि ने उत्तराखंड टीम के लिए खेला था।

उत्तराखंड से रवि को मिली एनओसी

रणजी के पिछले सीजन में रविकुमार समर्थ को उत्तराखंड टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन अब ये खिलाड़ी विदर्भ के लिए खेलेगा। क्रिकेबज से बातचीत करते हुए रविकुमार समर्थ ने कहा मुझे उत्तराखंड से एनओसी मिल चुकी है और अब मुझे विदर्भ के साथ औपचारिकताओं का इंतजार है। दूसरी तरफ विदर्भ क्रिकेट संघ के सूत्रों की तरफ से कहा गया कि नए सीजन के लिए रविकुमार समर्थ हमारे नए खिलाड़ी बनने वाले हैं।

---विज्ञापन---

रविकुमार समर्थ ने खेले 95 फर्स्ट क्लास मैच

रविकुमार समर्थ ने अभी तक 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6157 रन बनाए हैं। इस दौरान रविकुमार समर्थ के बल्ले से 15 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में समर्थ की बेस्ट पारी 235 रनों की रही है। साल 2013 में उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत की थी।

---विज्ञापन---

करुण नायर का पिछला सीजन रहा था शानदार

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में करुण नायर ने विदर्भ के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए करुण ने 863 रन बनाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते विदर्भ ने खिताब को अपने नाम भी किया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते करुण को पहले आईपीएल और फिर टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुना गया था।

ये भी पढ़ें:-‘अगर किसी को दिक्कत है तो…’ संन्यास के सवाल पर मोहम्मद शमी ने निकाली भड़ास

First published on: Aug 28, 2025 08:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.