---विज्ञापन---

खेल

PAK vs AFG: राशिद खान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर ‘धोया’, 243.75 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मैच में राशिद खान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। राशिद ने मैच में 5 छक्के लगाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 30, 2025 07:23
rashid khan
rashid khan

Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज का आगाज हो चुका है। ट्राई सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भले ही अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन राशिद खान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। राशिद ने मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 243.75 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके।

राशिद खान ने बल्ले से मचाया कोहराम

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी राशिद खान ने ही बनाए थे। इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राशिद ने महज 16 गेंदों पर सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान राशिद के बल्ले से 5 छक्के और 1 चौका निकला। बल्लेबाजी के दौरान राशिद का स्ट्राइक रेट 243.75 का रहा, हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने मारी बाजी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सलमान आगा ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी के लिए सलमान आगा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा साहिबजादा फरहान और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रनों की पारी खेली। वहीं फखर जमां ने 20 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फरीद अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।

---विज्ञापन---

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन बना पाई थी। राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे और पाकिस्तान ने 39 रनों से मैच को जीत लिया।

ये भी पढ़ें:-ZIM vs SL: दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, अकेले दम पर पलटी श्रीलंका के लिए हारी हुई बाजी

First published on: Aug 30, 2025 07:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.