---विज्ञापन---

खेल

Ranji Trophy 2025: 58 चौके, 8 छक्के.. दिल्ली के 2 बल्लेबाजों ने मचाया तहलका, ठोके दोहरे शतक

Ranji Trophy 2025 Hyderabad vs Delhi: रणजी ट्रॉफी 2025 में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. पहली पारी में दिल्ली ने 529 रन बनाकर पारी को घोषित किया. इस दौरान दिल्ली की तरफ से सनत सांगवान और आयुष दोसेजा ने दोहरे शतक लगाए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 17, 2025 10:18
Ranji Trophy 2025
Ranji Trophy 2025

Ranji Trophy 2025 Hyderabad vs Delhi: रणजी ट्रॉफी 2025 में हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली है, जिसके चलते मैच पर दिल्ली की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है. पहली पारी में दिल्ली के 2 बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए.

सनत और आयुष ने लगाए दोहरे शतक

दिल्ली ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पहली पारी में दिल्ली ने 529 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. दिल्ली की तरफ से पहली पारी में सनत सांगवान ने सबसे ज्यादा 211 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आयुष डोसेजा ने 209 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के दोहरे शतक की बदौलत दिल्ली की टीम ने 500 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पहली बार इस मैदान पर वनडे खेलेगी टीम इंडिया, ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

इसके अलावा कप्तान आयुष बदोनी ने 53 रनों की पारी खेली. जहां सनत सांगवान ने 470 गेंदों का सामना किया तो वहीं आयुष ने 279 गेंदें खेली. पहली पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 58 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिलिंद ने सबसे ज्याद 3 विकेट चटकाए थे.

---विज्ञापन---

दोहरा शतक लगाने के बाद क्या बोले आयुष दोसेजा?

दोहरा शतक लगाने के बाद पीटीआई से बातचीत करते हुए आयुष दोसेजा ने कहा “विराट सर के साथ आप सिर्फ खेलने का सपना ही देख सकते हैं. रणजी डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने से विराट सर की टीम में खेलने का मौका गंवाने का दर्द अब कम हो गया है.” दरअसल पिछली बार रणजी में विराट कोहली को भी दिल्ली के लिए खेलता हुआ देखा गया था. उस वक्त इंजरी के चलते आयुष दिल्ली के लिए अपना रणजी डेब्यू नहीं कर पाए थे, ऐसे में अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है.

ये भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर के ‘बूढ़े’ बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, बल्ले से निकला 32वां शतक, खतरे में वसीम जाफर का रिकॉर्ड

First published on: Oct 17, 2025 10:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.