Ranji Trophy 2024-25: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके बाद बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज में रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे। मुंबई का मुकाबला जम्मू-कश्मीर के साथ होगा। अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इस मैच में रोहित आखिर मुंबई की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं?
रोहित नहीं करेंगे कप्तानी
नवंबर 2015 के बाद से रोहित का रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के साथ पहला मैच होगा। रोहित के अलावा इस टीम में श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी होंगे। भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान होने के बावजूद रोहित इस मैच में मुंबई टीम की अगुआई नहीं करेंगे। इसके बजाय, अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे। रहाणे पिछले सीजन से मुंबई के कप्तान हैं और मुंबई टीम के मैनेजमेंट ने बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
Rohit Sharma in Ranji jersey after a long time. pic.twitter.com/Jq5FL09zQ8
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 21, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अभिषेक के आगे मजाक बना इंग्लिश बॉलिंग अटैक, तूफानी पारी खेलकर चकनाचूर कई बड़े रिकॉर्ड्स
रोहित रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी रणजी मुकाबला साल 2015 में खेला था। इस मैच में रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था।
Imagine a Ranji team in which there are Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Yashasvi Jaiswal, Shreyas Iyer, Shivam Dube, Shardul Thakur.
…It’s proper international team…
No Ranji team can beat them. . .#AjinkyaRahane #Mumbai #RanjiTrophy #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/9zashsDLnY
— Abhay 𝕏 (@Kings_Gambit__) January 21, 2025
जम्मू-कश्मीर मुकाबले के लिए मुंबई टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सूर्या की कप्तानी में भारत ने रचा नया इतिहास, पहली बार हुआ बड़ा कारनामा