केजे श्रीवत्सन, जयपुर
Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की सुशीला मीणा लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। पांचवीं कक्षा की छात्रा सुशीला मीणा अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी गेंदबाजी का एक्शन पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की याद दिलाता है। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सुशीला मीणा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी बीच राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला मीणा से बात की है।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर की थी तारीफ
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर सुशीला मीणा का गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर करते लिखा, “सुगम, सहज और देखने में बहुत ही प्यारा! सुशीला मीणा की बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है @ImZaheer क्या आप को यही लगता है? उनके इस पोस्ट के बाद सुशीला मीणा रातों-रात सनसनी बन गई है।
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
दीया कुमारी ने भी की बात
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला मीणा से बात की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।”
साधारण परिवार से आती हैं सुशीला मीणा
टीम इंडिया दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान जैसे एक्शन वाली सुशीला मीणा एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके माता-पिता रतनलाल मीणा और शांति बाई मीणा अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी और खेतीबाड़ी का काम करते हैं। वो जिस गांव में रहती हैं, उसमे लगभग 250 घर हैं। इस गांव को 1980 में गुजरात में कडाना बांध परियोजना से विस्थापित हुए परिवारों द्वारा बसाया गया था।
आज प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया, साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक… pic.twitter.com/eD53gs5H3m
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 21, 2024
सुशीला के परिवार ने कहा कि उनका सपना है कि उनकी बेटी सफलता करे और देश का नाम रोशन करे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी बेटी की मदद करेगा। आर्थिक तंगी के बावजूद सुशीला अपनी पढ़ाई और क्रिकेट दोनों पर ध्यान दे रही हैं।
धर्मवीर सिंह शेखावत ने किया बड़ा ऐलान
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA)के मेंबर धर्मवीर सिंह शेखावत ने कहा कि सुशीला मीणा को आरसीए की तरफ से बेहतरीन क्रिकेट सीखने की तमाम सुविधाएं दी जाएगी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भी सुशीला को कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को और ज्यादा निखारने का निर्देश देगा।