IPL 2025: दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख रहे हैं। लगभग 29 दिनों तक रमजान के महीने में खुदा की ज्यादा से ज्यादा इबादत की जाती है और रोजा रखा जाता है। रमजान के दौरान इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार यानी आईपीएल 2025 भी शुरू हो रहा है। 22 मार्च से आगामी सीजन की शुरुआत हो रही है। सभी टीमें आईपीएल 2025 के लिए कमर भी कस चुकी हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के दौरान 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रमजान में रोजा रखकर मैदान पर खेलने के लिए उतर सकते हैं।
राशिद खान
अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान साल 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। राशिद हर साल रमजान में रोजा रखते हैं। वह पहले भी रोजा रखकर आईपीएल में मैच खेलते हुए नजर आए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2025 में भी रोजा रखकर गुजरात के लिए खेल सकते हैं। दुनिया की लगभग तमाम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भाग लेने वाले राशिद ने अब तक 121 आईपीएल मैच में 149 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। पिछले सीजन फिरकी गेंदबाज ने 12 मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे।
Rashid Khan receives grand welcome in Gujarat 🔥 #ipl2025 #ACA #RashidKhan #GujaratTitans pic.twitter.com/CLtYBGurfI
— Afghan Cricket Association – ACA (@ACAUK1) March 17, 2025
---विज्ञापन---
नूर अहमद
लिस्ट में दूसरा नाम भी नूर अहमद का है, जो अफगानिस्ताम के उभरते हुए सितारे हैं। नूर अहमद आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नूर भी आईपीएल 2025 में रोजा रखकर चेन्नई की पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं। नूर इस बार सीएसके की ओर से भाग लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 23 आईपीएल मैच में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
रहमानउल्लाह गुरबाज
केकेआर ने रहमानउल्लाह गुरबाज पर 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। रहमानउल्लाह गुरबाज भी रोजा रखते हैं। खेल भी उन्हें रोजा से दूर नहीं करता। ऐसे में आईपीएल 2025 में भी गुरबाज रोजा रखकर केकेआर के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। 23 साल के गुरबाज ने अब तक आईपीएल में खेले गए 14 मैच में 289 रन अपने नाम किए हैं। उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं। पिछले सीजन उन्होंने 3 मैच की 2 पारियों में 62 रन बनाए थे।