Raghu Sharma Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के खेमे में एक और मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री हुई है। इंजरी के चलते विग्नेश पुथुर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर एमआई ने अपने खेमे में रघु शर्मा को शामिल किया है। मुंबई की टीम का प्रदर्शन पिछले मैचों में कमाल का रहा है। मुंबई लगातार पांच मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है। लास्ट गेम में टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से रौंद डाला था। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई ने खेल के तीनों ही विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
🚨 News 🚨@mipaltan sign Raghu Sharma as a replacement for the injured Vignesh Puthur #TATAIPL | Details 🔽
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2025
मुंबई के खेमे में आया नया गेंदबाज
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से हर किसी को कायल बनाने वाले गेंदबाज विग्नेश पुथुर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने विग्नेश के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। विग्नेश की जगह रघु शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। 11 मार्च 1993 को पंजाब के जालंधर में जन्मे रघु दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर हैं। घरेलू क्रिकेट में वह पंजाब और पुडुचेरी की तरफ से खेल चुके हैं। रघु अब तक खेले 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.59 की औसत से 57 विकेट निकाल चुके हैं। इस दौरान 56 रन देकर सात विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। लिस्ट-ए क्रिकेट में रघु 9 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। तीन टी-20 मैचों में रघु ने 3 विकेट झटके हैं।
जबरदस्त फॉर्म में मुंबई
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का आगाज भले ही लगातार दो हार के साथ किया था। हालांकि, सीजन में चार हार का सामना करने के बाद एमआई ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने अपने पिछले पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है। बल्लेबाजी में रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव खूब धमाल मचा रहे हैं, तो रोहित शर्मा भी रंग में लौट आए हैं। गेंदबाजी में बूम-बूम बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ दीपक चाहर ने भी विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है।