PV Sindhu: भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 27 अक्टूबर को बड़ा फैसला लिया और अपने फैंस का भी दिल तोड़ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान जारी किया और आगामी टूर्नामेंट से ब्रेक लेने का फैसला किया. सिंधु बीडब्ल्यूएफ टूर इवेंट्स से हटने का फैसला कर चुकी हैं. वह अपने पैर की चोट से उबर रही हैं. सिंधु को ये चोट यूरोपीय लीग से ठीक पहले लगी थी. इस चोट की वजह से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब तक देखने को नहीं मिला है.
सिंधु का बड़ा फैसला
सिंधु ने बड़ा फैसला करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि अपनी टीम के साथ विचार विमर्श करने और अविश्वसनीय डॉ. परदीवाला के मार्गदर्शन के बाद हमने महसूस किया कि मेरे लिए 2025 के सभी शेष बीडब्ल्यूएफ टूर इवेंट्स से नाम वापस लेना अच्छा फैसला होगा. यूरोपीय लीग से पहले मेरे पैर में जो चोट लगी थी फिलहाल वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और हालांकि इसे स्वीकार करना कभी आसान नहीं होता. चोटें हर एथलीट के सफर का एक अहम हिस्सा हैं. वे आपके सब्र और लचीलेपन का टेस्ट लेती हैं, लेकिन वे मजबूत वापसी के लिए आग भी जलाती हैं.
सिंधु ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें डॉक्टरों से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डॉ. वेन लोम्बार्ड की निरंतर देखभाल, निशा रावत और चेतना के समर्थन और मेरे कोच इरवान्स्याह के मार्गदर्शन में मैं एक ऐसी टीम से घिरी हुई हूं जो मुझे हर दिन ताकत देती है. उनमें मेरा जो भरोसा है, वही मेरे अंदर ऊर्जा भरता है और मैं आगे आने वाले इम्तिहान के लिए पहले से कहीं अधिक प्रेरित, आभारी और उत्सुक महसूस कर रही हूं.
ये भी पढ़ें:- अस्पताल में भर्ती होने के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसी है तबीयत?
साल 2024 नहीं रहा अच्छा
कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन सिंधु के लिए साल 2024-25 अच्छा नहीं रहा है. पेरिस ओलंपिक में भी सिंधू खासा कमाल नहीं कर सकी थीं. पिछले साल वह मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रही थीं. हालांकि खिताब से थोड़ी दूर रही थीं. उन्होंने दिसंबर 2024 में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें:- करुण नायर का शतक जड़ने के बाद सिलेक्टर्स पर तीखा वार! टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर निकाली भड़ास










