LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है। एकतरफा मुकाबले में पंजाब ने घर में घुसकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगाए। इस लक्ष्य को पंजाब ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। प्रभसिमसन सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक ठोका। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे नेहल वढ़ेरा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन ठोके।
प्रभसिमरन सिंह ने खेली धांसू पारी
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रियांश आर्या सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद प्रभसिमसन सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लखनऊ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। प्रभसिमसन को कप्तान श्रेयस अय्यर का भी अच्छा साथ मिला। प्रभसिमरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के जमाए।
A-𝐃𝐔𝐁! 🤌🏻 pic.twitter.com/EFaIg3cxki
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
---विज्ञापन---
प्रभसिमरन और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। कप्तान अय्यर ने भी बल्ले से रंग जमाया और 30 गेंदों पर 52 रन की लाजवाब पारी खेली। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर नेहल वढ़ेरा ने 25 गेंदों पर 43 रन की तूफानी इनिंग खेलते हुए पंजाब को एक और धमाकेदार जीत दिलाई।
पूरन-आयुष ने खेली अहम पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिचेल मार्श अर्शदीप सिंह के हाथ से निकली पहली ही गेंद को समझने में नाकाम रहे और आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पूरन और एडम मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मार्करम 18 गेंदों पर 28 रन बनाने के बाद चलते बने। ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर निराश किया और महज 2 रन बनाकर आउट हुए। पूरन ने कुछ दमदार शॉट्स खेले और 30 गेंदों पर 44 रन की दमदार पारी खेली। पूरन ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 2 छक्के जमाए। बदोनी ने 33 गेंदों पर एक चौके और तीन सिक्स की मदद से 41 रन बनाए। डेविड मिलर ने 19 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में अब्दुल समद ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर 27 रन की आतिशी पारी खेली, जिसके दम पर लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि मैक्सवेल और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट चटकाया।
Edited By