---विज्ञापन---

खेल

PSL के अगले सीजन से पहले PCB को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी मालिक ने छोड़ी टीम

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन से पहले PCB को बड़ा झटका लगा है. मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद अब लीग से हटने का फैसला कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर PSL को अलवीदा कह दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 26, 2025 10:56
Pakistan Super League
Pakistan Super League

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका लगा है. लंबे समय से PCB के साथ चल रहे विवाद को खत्म करते हुए मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन ने लीग से हटने का फैसला कर लिया है. तरीन ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है. यानी अब पीसीबी को PSL के आगामी सीजन से पहले दो नहीं, बल्कि तीन टीमों के नए मालिक ढूंढने पड़ेंगे, जो बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने PSL को कहा अलविदा

2021 पाकिस्तान सुपर लीग की चैंपियन टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने अली खान तरीन लंबे समय से PCB और PSL के अधिकारियों से नाखुश थे, इसीलिए उन्होंने लीग से हटने का फैसला किया है. तरीन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए लिखा,

---विज्ञापन---

“मुझे पता है कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आता और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं और अपने उसूलों से समझौता नहीं करता. मैंने कभी सेफ खेलना या बस साथ देना नहीं सीखा. मैं इस टीम को अपने पैरों पर खड़े होकर खोना पसंद करूंगा, बजाय इसके कि इसे घुटनों के बल पर चलाऊं. इसलिए मैंने इसे अलविदा कहने का फैसला किया.”

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games 2030 की मेजबानी पर आज होगा फैसला, भारत का होस्ट बनना तय!

PCB ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

दरअसल, तरीन की PCB और PSL के साथ लंबे समय से खटपट चल रही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी बात रखी थी, जिसके चलते PCB ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था. उन्होंने कहा कि साल दर साल फाइनेंशियल नुकसान के बावजूद, उन्होंने कभी पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुल्तान सुल्तांस की फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट न तो सस्पेंड की गई थी और न ही खत्म. फिर भी PCB ने EY रिपोर्ट्स और फ्रेश ऑफर लेटर जारी नहीं किए और खुद ही कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया.

2021 में जीता था खिताब

मुल्तान सुल्तांस की टीम ने 2021 में PSL का खिताब जीता था और तीन बार (2022, 2023 और 2024) उपविजेता भी रही है. PCB ने तय किया है कि प्लेयर ऑक्शन जनवरी के पहले हफ्ते में होगा और उससे पहले उन्हें नए मालिकों की खोज पूरी कर लेनी होगी. बोर्ड दो नई फ्रेंचाइजी को जोड़कर लीग को 8 टीमों तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- शादी से जुड़े विवादों के बीच स्मृति मंधाना के लिए आई अच्छी खबर, परिवार को मिली बड़ी राहत

First published on: Nov 26, 2025 10:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.