---विज्ञापन---

खेल

PSL 2025: लाइव मैच में इफ्तिखार ‘चाचा’ को आया गुस्सा, बल्लेबाज ने पकड़ी ‘चोरी’ तो हो गया बवाल

PSL 2025 में बुधवार को खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगा है, जिससे बवाल मच गया।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 24, 2025 10:54
PSL 2025 iftikhar ahmed

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार रात मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच खेला गया, जहां इस्लामाबाद ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जब इस्लामाबाद के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया। इस घटना ने तूल पकड़ लिया, जहां अंपायर के साथ-साथ मुल्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी बीच में आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि चकिंग वह होती है, जब कोई बॉलर आईसीसी नियमों के मुताबिक हाथ को सही तरीके से नहीं घुमाता है और सीधे गेंद फेंक देता है। यह घटना इस्लामाबाद की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब मुनरो ने इफ्तिखार के यॉर्कर बॉल डालने के बाद उनकी तरफ इशारा किया। इससे इफ्तिखार के साथ-साथ कप्तान रिजवान भी बुरी तरह भड़क गए और मुनरो से बहस करने लगे। खिलाड़ियों को इस तरह झगड़ते देखकर काफी देर के बाद ऑनफील्ड अंपायर हरकत में आए और उन्हें शांत कराने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा

इफ्तिखार ने लिया मुनरो का कैच

जब यह घटना हुई, तब मुनरो 23 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे थे। इस घटना के बाद वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और 28 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए, जहां इफ्तिखार अहमद ने ही उनका कैच किया। इस ऑफ स्पिनर ने अपने दो ओवरों में 20 रन दिए, जहां उन्हें कोई विकेट विकेट नहीं मिला।

हम 15-20 रन पीछे रह गए- रिजवान

मैच खत्म होने के बाद रिजवान ने माना कि उनकी टीम बल्ले से कमजोर रही। उन्होंने कहा, ‘हम 15-20 रन पीछे रह गए। हमें लगा कि 180 से ज्यादा का स्कोर सुरक्षित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हारने पर हमेशा दबाव रहता है और उम्मीद है कि हम आगे जाकर सुधार करेंगे।’ टीम की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है, जहां टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है।

यह भी पढे़ं: Sachin Tendulkar: अमीरी में विराट कोहली भी रह जाते हैं पीछे, क्रिकेट में ‘रिकॉर्ड्स’ को ही बना लिया दोस्त

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 24, 2025 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें