IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 29 अक्ट को बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके अलावा दूसरा मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा रिंकू सिंह सहित 4 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है. पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है? आइए डालते हैं एक नजर
सलामी जोड़ी पर एक नजर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. पहले मैच में अभिषेक का बल्ला नहीं चला था. उन्होंने 14 गेंदों में 19 रन बनाए थे. वहीं शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली थी.
मिडिल ऑर्डर में ये नाम शामिल
नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह पहले मैच में शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने 24 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा एशिया कप 2025 में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा, संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. इसके अलावा शिवम दुबे और अक्षर पटेल लोअर मिडिल ऑर्डर में कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा कीर्तिमान, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग
स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग के रूप में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा को मौका मिल सकता है, जबकि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है.
दूसरे मैच की भारतीय टीम की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा , शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , तिलक वर्मा , संजू सैमसन (विकेट कीपर ), शिवम दुबे , अक्षर पटेल , हर्षित राणा , कुलदीप यादव ,वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कैनबरा के बाद दूसरे T20I में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम का मिजाज










