India Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी युवराज सिंह संभालने वाले हैं, जबकि पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के पास है। पाकिस्तान चैंपियंस अपना पहला मैच 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेल चुकी है, जबकि भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? आइए डालते हैं एक नजर…
भारत की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना
इस लीग में भारत की कमान युवराज सिंह संभालेंगे। भारतीय प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा को मौका मिल सकता है, जबकि मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना, अंबाती रायडु, युवराज सिंह नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में हरभजन सिंह विनय कुमार के अलावा वरुण एरोन मोर्चा संभाल सकते हैं।
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह
वहीं पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है। सलामी बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल मोर्चा संभाल सकते हैं। हफीज ने पाकिस्तान के लिए पहले मैच में 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा मध्यक्रम का जिम्मा शोएब मलिक, शरजील खान के अलावा आसिफ अली संभाल सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी विभाग को वहाब रियाद सोहेल तनवीर जैसे गेंदबाज संभाल सकते हैं।
इंडिया चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडु, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, स्टूरअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, हरभजन सिंह, विनय कुमार, वरुण एरोन।
पाकिस्तान चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद हफीज (कप्तान) , कामरान अकमल (विकेटकीपर) , शोएब मलिक , शरजील खान , आसिफ अली , उमर अमीन , आमिर यामीन , वहाब रियाज , सोहेल खान , सोहेल तनवीर , रुम्मन रईस
इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, वरुण आरोन और विनय कुमार।
पाकिस्तान चैंपियंस का स्क्वाड
शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, मिस्बाह–उल-हक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, वाहब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, सोहैब मकसूद और आमेर यामीन।