TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

VIDEO: PM मोदी के स्किन केयर पर चर्चा, दीप्ति के हनुमान जी वाले टैटू का राज, देखें खास मुलाकात में क्या-क्या हुई बातचीत?

PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई और सभी खिलाड़ियों से कई दिलचस्प बातें भी की. वहीं, अब पीएम से भारतीय टीम के इस खास मुलाकात का वीडिया सामने आया है.

PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team

PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई और सभी खिलाड़ियों से कई दिलचस्प बातें भी की. इस दौरान हरलीन देओल ने पीएम से उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में भी पूछा. वहीं, अब इस खास मुलाकात का वीडिया सामने आया है. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से क्या-क्या बातें की?

PM मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों से क्या-क्या बातें की?

पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंची. टीम ने पीएम मोदी को एक बेहद खास जर्सी गिफ्ट की, जिसपर सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे और उसपर 'Namo' लिखा था. इस मौके पर हरमनप्रीत ने 2017 की मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उस वक्त हम आपसे ट्रॉफी के बिना मिलने आए थे, लेकिन आज ट्रॉफी के साथ आए हैं. अब हम चाहेंगे की ऐसी मुलाकातें बार-बार हों.

---विज्ञापन---

वहीं, स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा से उन्हें प्रेरित करते रहे हैं. मंधाना ने कहा कि आज देश की बेटिंया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और इसमें प्रधानमंत्री जी का बहुत बड़ा योगदान है. इसके अलावा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा कहा कि वह लंब से प्रधानमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि मेहनत करते रहो, एक दिन सपना पूरा होगा. आज वो सपना सच हो गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रैविस हेड OUT, ग्लेन मैक्सवेल IN… चौथे T20I के लिए बदल गई ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पीएम मोदी ने दीप्ति से पूछा हनुमान जी वाले टैटू का राज

इस दौरान पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा से जय श्री राज वाले इंस्टाग्राम पोस्ट और भगवान हनुमान जी वाले टैटू का जिक्र करते हुए पूछा कि आप टैटू लगाकर घूमती रहती है तो इसके मायने क्या है? इसपर दीप्ति ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और कहा "खुद से ज्यादा मुझे उनके ऊपर विश्वास रहता है. मुझे यह रहता है कि जब किसी मोड़ पर कठिनाइयां आती हैं तो वह मुझे इससे बाहर निकालते हैं."

वहीं, प्रधानमंत्री ने कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा कि हरमन आप जीत के बाद गेंद जेब में क्यों रखा? इसपर हरमनप्रीत ने कहा कि "अब ये मेरे पास है तो ये मेरे पास रहेगी. गेंद अभी भी मेरे बैग में ही है."

हरलीन देओल ने PM मोदी से पूछा ग्लोइंग स्किन का राज

इस दौरान हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में पूछा तो वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. हरलीन ने पूछा, “मुझे आपका स्किन केयर रूटीन जानना है. आपका चेहरा इतना ग्लो कैसे करता है?” इस पर पीएम मोदी हंसते हुए कहा, "मेरा इस विषय पर अभी तक विशेष ध्यान नहीं गया है.” इसके बाद स्नेह राणा कहती हैं कि यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 में नहीं खेलेंगे MS Dhoni? चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने तोड़ी माही के रिटायरमेंट पर चुप्पी


Topics:

---विज्ञापन---