Phillip Salt: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 14 आरसीबी बनाम गुजरात के बीच एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। पांचवें ओवर में साल्ट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर दनदनाता छक्का मारा। इसके बाद अगली ही गेंद पर सिराज ने साल्ट को चारों खाने चित कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
साल्ट का दनदनाता छक्का
मोहम्मद सिराज गुजरात की ओर से पांचवां ओवर करने के लिए आए। ओवर की तीसरी गेंद पर साल्ट ने आगे निकलकर धमाकेदार अंदाज में पुल शॉट खेला और गेंद हवा से बात करते हुए काफी दूर गई। साल्ट में 105 मीटर लंबा छक्का मारा। लेकिन फिर क्या था। सिराज ने अगली ही गेंद पर साल्ट को क्लीन बोल्ड कर उन्हें चारों खाने चित कर दिया। सिराज की गेंद का साल्ट के पास कोई जवाब नहीं था। सिराज ने साल्ट को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A Phil Salt orbiter 🚀
followed by…
---विज्ञापन---A Mohd. Siraj Special \|/ 🫡
It’s all happening in Bengaluru 🔥
Updates ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a8whsXHId3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
आरसीबी को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
जीटी के खिलाफ इस मैच में आरसीबी को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 6 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। वहीं साल्ट ने भी 13 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 6.2 ओवर में ही आरसीबी को 4 बड़े झटके 42 रन पर ही लग गए थे। आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर संघर्ष करते हुए दिखी।
सिराज की शानदार गेंदबाजी
सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात का हिस्सा हैं। इससे पहले सिराज आरसीबी के अहम खिलाड़ी थे। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी। सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 19 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने साल्ट के अलावा पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन को अपना निशाना बनाया था।