---विज्ञापन---

पर्थ से आई टीम इंडिया के लिए बड़ी चेतावनी! ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारतीय बल्लेबाजों ने पकड़ लिया माथा

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 12, 2024 12:38
Share :
IND vs AUS Perth Test

IND vs AUS Perth Test: तमाम क्रिकेट फैन्स का इंतजार बस खत्म होने को है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का रोमांच 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है और टीम इंडिया कंगारू सरजमीं पर कदम रख चुकी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पर्थ से रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ी चेतावनी आई है। भारतीय बल्लेबाजों को इशारों-इशारों में वॉर्निंग मिल चुकी है कि पहले टेस्ट में कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे अग्निपरीक्षा होगी।

पर्थ से आई चेतावनी

दरअसल, भारतीय टीम को पर्थ से चेतावनी भेजने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि पिच क्यूरेटर ही है। पर्थ की पिच की देखरेख करने वाले इसाक मैक्डोनल्ड का कहना है कि पहले टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच में जबरदस्त पेस और बाउंस देखने को मिलेगी। कहने का मतलब यह है कि पर्थ में तेज गेंदबाज आग उगलते हुए नजर आएंगे और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैटर्स को सावधान रहना होगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑप्टस स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिच को अक्टूबर में ही स्थापित कर दिया गया था। मैक्डोनल्ड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है। हम एक ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं, जहां पर अच्छी पेस, अच्छा बाउंस और जबरदस्त कैरी देखने को मिलेगा।”

भारतीय बल्लेबाजों की होगी परीक्षा

पर्थ के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की रफ्तार भरी गेंदों के आगे पर्थ की पिच पर बल्लेबाजी करना भारतीय बैटर्स के लिए कतई आसान नहीं होगा। ग्राउंड पर अगर ओवरकास्ट कंडिशंस हुईं, तो ऑस्ट्रेलिया की यह तिकड़ी इंडियन बैटर्स का जीना बेहाल कर सकती है।

इंडियन बॉलर्स के लिए भी खुशखबरी

पर्थ की पिच को लेकर सामने आई रिपोर्ट इंडियन फास्ट बॉलर्स के लिए गुड न्यूज है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप जैसे गेंदबाज भी पर्थ में अपनी घातक गेंदबाजी से रंग जमाने का पूरा प्रयास करेंगे। बुमराह ने पर्थ में एक टेस्ट मैच खेला है, जहां उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। बूम-बूम पर्थ में एक ही पारी में पांच विकेट निकालने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं, सिराज को भी उछाल भरी पिचों पर गेंदबाजी करना काफी रास आता है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 12, 2024 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें