PSL-10 Anthem: IPL सीजन-18 का रोमांच धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. दुनिया भर से क्रिकेट के चाहने वाले भारत की टी20 लीग को लेकर अपनी-अपनी राय बना रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पीएसएल का ऑफिशियल एंथम जारी कर दिया है. वैसे तो ये एंथम पाकिस्तान की क्रिकेट लीग का है, जिसमें पाकिस्तान के ग्लोबल सिंगिंग आईकॉन अली जफर के साथ
नताशा बेग और स्टार रैपर तल्हा अंजुम की परफॉर्मेंस गजब की है. लेकिन फिर भी एंथम में भारत जैसी झलक चौंका देती है!
एंथम में दिखा ‘भगवा’ रंग
दरअसल पीएसएल-10 के एंथम वीडियो की शुरूआत में किसी आउटडोर लोकेशन को दिखाया गया है. जहां भारत के राजस्थानी मूल के लोगों जैसी पोशाक पहने कुछ लोग स्क्रीन पर नज़र आते हैं.
बॉलीवुड की पुरानी पिक्चरों में दिखने वाली भारतीय बंजारों जैसी संस्कृति की झलक वीडियो में साफ देखी जा सकती है. अली ज़फर का अंदाज़ किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है. लेकिन उनके
साथ वीडियो में दिख रहे बैकग्राउंड डांसर्स को केसरी रंग के कुर्ते पहनाना, एंथम में ‘भगवेपन’ की झलक ले आया है. जिसकी पाकिस्तान के किसी वीडियो में उम्मीद शायद ही कोई कर सकता है.
“X Dekho” Featuring Ali Zafar, Abrar ul Haq, Talha Anjum and Natasha Baig
Watch Now: https://t.co/sEXuQZpawr#ApnaXHai https://t.co/D1zSkyoz5b
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2025
PSL के 10वें सीजन का सेलिब्रेशन
यहां गौर करने वाली ये भी बात है कि पीएसएल के एंथम के मुख्य बोल ‘एक्स देखो’ रखे गए हैं. जिसका मकसद पाकिस्तान सुपर लीग के एक दशक का जश्न मनाना है. एंथम में विभिन्न संगीत शैलियों
को मिलाकर पाकिस्तान की टी20 लीग की ऊर्जा और भावना को जोड़ने की कोशिश की गई है. पीएसएल का सीज़न-10 इसी महीने 11 अप्रैल से शुरू होगा. लीग के मैच चार शहरों में लाहौर,
कराची, मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पीएसएल के 10 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब उसकी आईपीएल के साथ सीधी टक्कर हो रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के
आयोजन के चलते पीएसएल का आयोजन फरवरी महीने में नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: हार के बाद फहीम अशरफ के बयान पर छिड़ी बहस, पाकिस्तान टीम की खुल गई पोल?
भारत से मिलती है पाकिस्तानी संस्कृति
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत-पाकिस्तान की संस्कृति और बोली एक दूसरे से मिलती है. राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से जुड़ती हैं और सरहद के दूसरी तरफ भी भारत जैसी वेशभूषा
पहनने वाले लोग रहते हैं. आम-तौर पर पाकिस्तान की तरफ ऐसी चीज़ों को नज़रअंदाज़ किया जाता रहा है, लेकिन ये शायद पहला मौका है जब पाकिस्तान की किसी बड़े ब्रांड के प्रोमोशन में
‘भगवा’ पहने लोगों को देखे जा सकते हैं.