Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बीसीसीआई ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद पड़ोसी देश का 1996 के बाद से पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का सपना अधूरा रह सकता है। बीसीसीआई द्वारा 8 टीमों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान न भेजने के फैसले के बाद पीसीबी मौजूदा समय में असहाय नजर आ रहा है।
पाकिस्तान को मिली ECB का सपोर्ट
पाकिस्तान ने इसके लिए आईसीसी का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन यहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन अब उसे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का सपोर्ट मिला है। हालांकि ऐसा करने से ईसीबी और बीसीसीआई के बीच खटास पैदा हो सकती है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और सीओओ सलमान नसीर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में बात करने के लिए लंदन में ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन से मुलाकात की।
🚨ECB chairman sent best wishes to PCB for hosting the Champions Trophy 2025 🙏🏼♥️#ChampionsTrophy2025 | #PakistanCricket pic.twitter.com/oS60Uzc4NK
— Rayham🇵🇰🏏 (@Rayham__56) November 16, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: BCCI के एक्शन से PCB को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी टूर के वेन्यू में हुआ बदलाव
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार- नकवी
पीसीबी के अनुसार यह बैठक काफी सार्थक रही और उन्होंने थॉम्पसन के समर्थन का भी हवाला दिया। इसमें कहा गया, ‘इंग्लैंड का हालिया पाकिस्तान दौरा बहुत प्रभावशाली रहा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी शुभकामनाएं पाकिस्तान के साथ हैं।’ नकवी ने इंग्लैंड के अपने समकक्ष को आश्वस्त किया कि सभी चीजें पटरी पर हैं। नकवी ने थॉम्पसन से कहा, ‘पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है। स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेहमान टीमों को स्टेट गेस्ट प्रोटोकॉल दिया जाएगा।’
जय शाह ने जताई कड़ी आपत्ति
पीसीबी ने शुक्रवार को ट्रॉफी टूर शेड्यूल जारी किया जिसमें पीओके में स्थित स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद शहर शामिल थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शेड्यूल पर कड़ी आपत्ति जताई और शहरों का दौरा करने की पीसीबी की योजना की आलोचना की। रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले आईसीसी सहित सभी हितधारकों से परामर्श नहीं किया था। बीसीसीआई की आलोचना के बाद आईसीसी ने पीसीबी से पीओके शहरों का दौरा रद्द करने को कहा, जिससे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।
ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’