---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: BCCI के एक्शन से PCB को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी टूर के वेन्यू में हुआ बदलाव

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार PoK के किसी भी शहर को शामिल नहीं किया गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Nov 16, 2024 22:31

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई की शिकायत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी टूर के वेन्यू में ICC ने बदलाव किया है। इससे पहले बीसीसीआई ने मुजफ्फराबाद, स्कार्दू और हुंजा कैली में ट्रॉफी परेड करने पर विरोध जताया था। इसके बाद अब आईसीसी ने इन स्थानों की जगह नए वेन्यू का ऐलान कर दिया है।आईसीसी ने मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने ‘ग्लोबल ट्रॉफी टूर’ का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने कहा है कि ये टूर इस्लामाबाद से शुरू होगा। इस्लामाबाद में ये ट्रॉफी दमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और पाकिस्तान स्मारक में प्रदर्शित की जाएगी। इस दौरान पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर भी मौजूद होंगे।

पाकिस्तान के इन शहरों में जाएगी ट्रॉफी

इस्लामाबाद के बाद यह टूर पाकिस्तान के कराची, एबटाबाद और तक्षशिला जैसे प्रतिष्ठित शहरों में होगा। इसके बाद ट्रॉफी अन्य देशों के दौरे पर जाएगी। इस दौरान आईसीसी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अनुराग दहिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा,'”हमें आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डीपी वर्ल्ड के साथ ट्रॉफी टूर लॉन्च करने की खुशी है। इस दौरान दुनिया के फैंस को एक यादगार अनुभव मिलेगा।

---विज्ञापन---

 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉफी दौरे का पूरा कार्यक्रम:

16 नवंबर
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
17 नवंबर
तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
18 नवंबर
एबटाबाद, पाकिस्तान
19 नवंबर मुर्री, पाकिस्तान
20 नवंबर
नथिया गली, पाकिस्तान
22-25 नवंबर कराची, पाकिस्तान
26-28 नवंबर अफगानिस्तान
10-13 दिसंबर बांग्लादेश
15–22 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका
25 दिसंबर –5 जनवरी ऑस्ट्रेलिया
6–11 जनवरी न्यूज़ीलैंड
12–14 जनवरी इंग्लैंड
15–26 जनवरी भारत
27 जनवरी-कार्यक्रम की शुरुआत पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार

बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी। इसके बाद से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वो हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार है। इससे पहले एशिया कप में भी यही मॉडल अपनाया गया था। इस दौरान भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे।

First published on: Nov 16, 2024 10:31 PM

संबंधित खबरें