---विज्ञापन---

IND vs AUS: खुली आंखों से सपना देख रहे कंगारू कप्तान, दो हार से टूट चुकी टीम इंडिया पर कुछ यूं कर रहे वार

Pat Cummins IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया खेमे की यह बड़ी पुरानी आदत रही है। किसी भी टीम के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले वह माइंडगेम खेलने में माहिर हैं। अटपटे बयानों से विपक्षी टीम के मनोबल पर चोट पहुंचाने की कंगारू प्लेयर्स भरपूर कोशिश करते हैं। कुछ इसी तरह का खेल टीम के मौजूदा […]

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Oct 29, 2024 20:28
Share :
Pat Cummins

Pat Cummins IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया खेमे की यह बड़ी पुरानी आदत रही है। किसी भी टीम के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले वह माइंडगेम खेलने में माहिर हैं। अटपटे बयानों से विपक्षी टीम के मनोबल पर चोट पहुंचाने की कंगारू प्लेयर्स भरपूर कोशिश करते हैं। कुछ इसी तरह का खेल टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले खेलना शुरू कर दिया है। कमिंस की चाहत है कि वह अपनी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में रोहित की पलटन को पटखनी दें। कंगारू कप्तान इस सपने को हकीकत में बदलने का ख्वाब सजा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच गंवाकर टूट चुकी टीम इंडिया पर भी कमिंस ने शब्दों से वार किया है।

टीम इंडिया को हराने का सपना

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने एएपी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत को हराना उनके लिए बड़ी चीज है और वह इस सपने को साकार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमने अपने घर में भारत के खिलाफ आखिरी दो सीरीज गंवाई है, ऐसे में यह सीरीज काफी अहम और बड़ी होने वाली है। मुझे लगता है कि हमारी टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है। इस वजह से मुझे ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता है, जिसके चलते हम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन ना कर सकें। मैं हमेशा अपनी टीम से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं, फिर चाहे हम किसी के भी खिलाफ खेल रहे हों। हालांकि, टीम इंडिया के खिलाफ खासतौर पर खेलना बड़ा साल और बड़ा सीजन होता है।”

---विज्ञापन---

‘दबाव में होगी भारतीय टीम’

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच हार चुकी है। इसके साथ ही टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कमिंस ने भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस तरह से हारने के बाद कोई भी टीम दबाव में ही होगी। इस स्थिति में उनके खिलाफ खेलना बुरी चीज नहीं है।” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। दूसरा टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी, जिसकी मेजबानी एडिलेड करेगा। तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा के मैदान पर खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Oct 29, 2024 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें