---विज्ञापन---

Paris Paralympics 2024 Day 8: आज आ सकते हैं कई मेडल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Day 8: पेरिस पैरालंपिक 2024 के आठवें दिन आज फिर से भारत को पदक आने की उम्मीद है। सातवें दिन भारत ने 2 मेडल जीते थे। अब भारत के पास कुल 22 मेडल हो चुके हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 5, 2024 13:56
Share :
Paris Paralympics 2024 Day
Paris Paralympics 2024 Day

Paris Paralympics 2024 Day 8: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज आठवां दिन है। आठवें दिन एक बार फिर से भारतीय एथलीट अलग-अलग खेलों में अपनी चुनौती पेश करते हुए दिखाई देंगे। ब्लाइंड जूडो में प्रतिस्पर्धा में कपिल और कोकिला अपना दमखम दिखाने वाले हैं। इसके अलावा तीरंदाजी अभियान को आज हरविंदर सिंह और पूजा शानदार तरीके से खत्म करना चाहेंगे। बता दें, सातवें दिन तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने भारत को मेंस रिकर्व आर्चरी में गोल्ड मेडल दिलाया था। आज फिर उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भारत ने पेरिस पैरालंपिक के सातवें दिन 2 मेडल अपने नाम किए थे। जिसमें एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल था। अब भारत के पास कुल 24 पदक हो गए हैं। वहीं एथलीट अभी इस संख्या को और ज्यादा बढ़ाना चाहेंगे। वहीं भारतीय एथलीट टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं। टोक्यो में भारत ने पैरांलपिक में कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे।

---विज्ञापन---

आठवें दिन पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल

पैरा शूटिंग

सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन (दोपहर 1 बजे)

---विज्ञापन---

सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 फाइनल (दोपहर 3:15 बजे)

पैरा तीरंदाजी

पूजा और हरविंदर सिंह मिश्रित टीम रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन मैच (दोपहर 1:50 बजे)

पैरा जूडो

कोकिला महिला -48 किग्रा जे2 क्वार्टर फाइनल (दोपहर 2 बजे)

कपिल परमार पुरुष -60 किग्रा जे1 क्वार्टर फाइनल (दोपहर 2:15 बजे)

ये भी पढ़ें:- पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज, फिर भी PM मोदी ने लगाई डांट, जानें क्या है पूरा मामला

पैरा एथलेटिक्स

सिमरन महिला 100 मीटर – टी12 सेमीफाइनल (दोपहर 3:10 बजे)

सिमरन महिलाओं की 100 मीटर – T12 फाइनल (यदि योग्य हैं) (रात 10:47 बजे)

अरविंद पुरुषों के शॉट पुट – F35 फाइनल (रात 11:49 बजे)

पैरा पावरलिफ्टिंग

अशोक पुरुषों के 65 किग्रा फाइनल (रात 10:05 बजे)

ये भी पढ़ें:- Paris Paralympics 2024 : हरविंदर सिंह ने बनाया इतिहास, भारत को आर्चरी में दिलाया पहला गोल्ड मेडल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Sep 05, 2024 06:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें