Vinesh Phogat Jordan Burroughs: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है। विनेश बुधवार रात को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ 50 किग्रा कुश्ती गोल्ड मेडल मैच के लिए मुकाबला करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही चौंकाने वाली खबर सामने आई। विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब विनेश पेरिस ओलंपिक्स से खाली हाथ लौटेंगी। विनेश के इस डिस्क्वालिफिकेशन पर मचे बवाल के बीच 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पहलवान जॉर्डन बरोज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल दिलाने की मुहिम छेड़ी है।
GIVE VINESH SILVER! 🥈
---विज्ञापन---— Jordan Burroughs (@alliseeisgold) August 7, 2024
Maybe stories like this will wake up the IOC.
Wrestling needs MORE than six weight classes!
After three tough matches against world class opponents, no athlete should have to spend the night preparing for a Gold medal in this manner.
Absolute desperation from the Indian team… pic.twitter.com/67l7Uleg1P
— Jordan Burroughs (@alliseeisgold) August 7, 2024
इस तरह की कहानियां आईओसी को जगाएंगी
अमेरिकन रेसलर जॉर्डन बरोज ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से कुछ बदलाव की मांग की। उन्होंने लिखा- “शायद इस तरह की कहानियां आईओसी को जगाएंगी। मुझे लगता है कि कुश्ती को छह से ज्यादा भार वर्गों की जरूरत है। विश्व स्तर के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ तीन कठिन मुकाबलों के बाद किसी भी एथलीट को इस तरह से गोल्ड मेडल की तैयारी में रातें नहीं बितानी चाहिए। भारतीय टीम पूरी तरह से हताश है।”
ये भी पढ़ें: क्या अब भी फाइनल मैच खेल सकती हैं विनेश फोगाट? अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ की ओर से आ गया जवाब
Proposed Immediate Rule Changes for UWW:
1.) 1kg second Day Weight Allowance.
2.) Weigh-ins pushed from 8:30am to 10:30am.
3.) Forfeit will occur in future finals if opposing finalist misses weight.
4.) After a semifinal victory, both finalists’ medals are secured even if…
— Jordan Burroughs (@alliseeisgold) August 7, 2024
मिलना चाहिए वेट अलाउंस
जॉर्डन ने इसके साथ ही यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को नियमों में बदलाव के लिए कहा है। उन्होंने लिखा- दूसरे दिन 1 किलो वेट अलाउंस मिलना चाहिए। वजन मापना सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे कर दिया जाए।
Vinesh missed weight this morning by only 100 grams or 0.22 lbs.
Want to know how small that is?
100 grams weighs as much as these household items:
•1 bar of soap
•1 kiwi
•2 eggs
•100 paper clips– Martin Thorstensson
— Jordan Burroughs (@alliseeisgold) August 7, 2024
फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है। सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों फाइनलिस्ट के पदक सुरक्षित हो जाएं। भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक हो। गोल्ड मेडल केवल वही पहलवान जीत सकता है जो दूसरे दिन वजन कम करे। विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के मामले पर आया पीटी उषा का बयान, वजन कम करने से लेकर डिस्क्वालिफिकेशन तक, दिए सभी सवालों के जवाब
1 कीवी के बराबर वजन
जॉर्डन ने इसके साथ ही विनेश के वजन से चूकने पर बड़ी बात कही। उन्होंने लिखा कि विनेश का आज सुबह सिर्फ 100 ग्राम या 0.22 पाउंड वजन कम था। यह 100 ग्राम का वजन 1 साबुन की टिकिया, 1 कीवी, 2 अंडे और 100 पेपर क्लिप के बराबर होता है।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, सरकार से लगाई गुहार
मेडल मिलना असंभव
वहीं विनेश के साथ आंदोलन में हिस्सा लेने वाली पहलवान साक्षी मलिक का भी इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया। साक्षी ने कहा- वजन कम करना मैट पर कुश्ती लड़ने से बड़ा संघर्ष है। दूसरी ओर, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के प्रमुख नेनाद लालोविक ने कहा है कि यह स्थिति दुखद है, लेकिन अब कुछ भी नहीं किया जा सकता। लालोविच ने विनेश को मेडल दिलाने के सवाल पर कहा- यह असंभव है।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के इस प्रपोजल में दम है. यह तुरंत प्रभाव से लागू हो ताकि पहलवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कीया जा सके । @alliseeisgold ✊🏽 https://t.co/yhJgcRiLMm
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 7, 2024
ये भी पढ़ें: Vinesh के साथ हुई है बड़ी साजिश, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के दावे से मचा हड़कंप
बजरंग पूनिया बोले- प्रपोजल में दम
जॉर्डन की इस मुहिम का बजरंग पूनिया ने भी समर्थन किया है। बजरंग ने लिखा- बबीता फोगाट को सिल्वर देना चाहिए। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के इस प्रपोजल में दम है। यह तुरंत प्रभाव से लागू हो ताकि पहलवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके।