---विज्ञापन---

Paris Olympics: 2 मेडल जीतने के बाद मनु भाकर का डोप टेस्ट, पीएम मोदी ने सरबजोत से पूछा सवाल

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker Sarabjot Singh: पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह से बात की। उन्होंने मनु भाकर के बारे में सवाल पूछा। जिसके जवाब में सरबजोत ने कहा कि वह डोप टेस्ट के लिए गई हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 30, 2024 18:46
Share :
Paris Olympics 2024 manu bhaker sarabjot singh
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker Sarabjot Singh: भारतीय एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय शूटर मनु भाकर ने दूसरा मेडल भी जीत लिया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को भारत के लिए दूसरा पदक हासिल किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। भारतीय एथलीट्स की इस जीत के बाद पीएम मोदी ने सरबजोत को फोन लगाया।

‘देश का नाम बड़ा किया’

पीएम मोदी ने सरबजोत से कहा- बहुत-बहुत बधाई। आपने देश का नाम और मान बड़ा किया है। आपकी मेहनत रंग लाई है। मनु को भी मेरी तरफ से बधाई। इसके बाद सरबजोत ने कहा मैं करीब आकर चूक गया, लेकिन आगे अच्छा करूंगा। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा- जिस तरह से आपने टीम वर्क दिखाया है, उसका क्या कारण है? इसके जवाब में सरबजोत ने कहा- हम 2019 से ही नेशनल में गोल्ड जीतते आ रहे हैं। जूनियर वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में हम अच्छा करते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा- आप मेहनत और लग्न से लगे हुए हैं। मुझे पूरा विश्वास है आप आगे भी अच्छा करेंगे।

---विज्ञापन---

मनु भाकर का डोप टेस्ट 

इसके बाद पीएम मोदी ने सरबजोत से पूछा- मनु कहां गई है? सरबजोत ने इस सवाल पर कहा कि उसका अभी डोप टेस्ट चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा मेरी तरफ से उसे शुभकामनाएं देना। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना।

क्या है डोप टेस्ट? 

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले दुनियाभर के खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है। जिससे एथलीट की बॉडी में प्रतिबंधित दवाओं की पहचान की जा सके। पेरिस में इराकी जूडो खिलाड़ी को दो प्रतिबंधित पदार्थों (एनाबॉलिक स्टेरॉयड) के लिए पॉजिटिव पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईटीए) के अनुसार, 28 साल के सज्जाद सेहेन के सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ मेटानडिएनोन और बोल्डेनोन पॉजिटिव पाए गए हैं। उसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: नमस्कार! ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचे नीरज चोपड़ा, जानें कब होगा मैच

यूरिन सैंपल से होता है डोप टेस्ट

जब एथलीट अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करते हैं, तो यह डोपिंग कहलाता है। डोपिंग को पांच कैटेगरी में बांटा गया है। इनमें ब्लड डोपिंग, पेप्टाइड हार्मोन, पेन किलर, डाइयूरेटिक और स्टेरॉयड शामिल हैं। डोप टेस्ट के लिए खिलाड़ियों के यूरिन सैंपल लिए जाते हैं। इसे A और B में बांटा जाता है। अगर A टेस्ट पॉजिटिव आता है तो खिलाड़ी को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। हालांकि, इसके बाद खिलाड़ी चाहे तो एंटी-डोपिंग पैनल से अपील कर B-टेस्ट के लिए कह सकता है। यदि खिलाड़ी का बी-टेस्ट नमूना भी पॉजिटिव आता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक पर मंडराया खतरा! मौसम विभाग के अलर्ट ने बढ़ाई एथलीट्स की टेंशन 

ये भी पढ़ें: एक नहीं 2 देशों के लिए जीते ओलंपिक मेडल, अब भारत को बना रहीं चैंपियन, कौन हैं मनु भाकर-सरबजोत सिंह की कोच

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 30, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें