Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन करोड़ों भारतीय फैंस का दिल उस वक्त टूट गया, जब सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम हार गई। दरअसल सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना जर्मनी से हुआ। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार हुई थी लेकिन इस अच्छी शुरुआत को वे मैच के आखिर तक नहीं बना पाए। पहले क्वार्टर में टीम इंडिया ने जर्मनी पर 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन बाद के क्वार्टर में जर्मनी ने कमाल का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
सेमीफाइनल में कहां चूक गई टीम इंडिया
पहले क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम अच्छी लय में दिख रही थी। टीम ने पहला क्वार्टर अटैक करके खेला था, जिससे जर्मनी की टीम थोड़ा दबाव में दिख रही थी। पहले क्वार्टर के बाद से जर्मनी की टीम ने भारत पर दबाव बनाना शुरू किया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया भी पहले क्वार्टर के बाद डिफेंसिव मोड में दिखी, जिसका जर्मनी ने पूरा फायदा उठाया। दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने दो गोल किए थे। जिसके बाद स्कोर 2-1 हो गया था। पहले क्वार्टर के बाद टीम इंडिया का डिफेंसिव मोड में आ जाना कहीं न कहीं उन पर भारी पड़ा।
Cheer up, boys!
You played your hearts out, and even though we may not win gold this time, you’ll always be gold to us.
---विज्ञापन---Proud of you all! 🇮🇳 🫡 #INDvsGER #indiavsgermany #GOLD #GoForGold #IndiaAtParis24 #IndiaAtOlympics #Sharam #Shameless pic.twitter.com/FwBo1K1e56
— 𝕭𝖚𝖙𝖈𝖍𝖊𝖗 (@___meMeraj) August 6, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics: भारत की हार से भड़क गए कोच, गुस्से में फेंका पिचबोर्ड, देखें वीडियो
अमित रोहिदास की खली कमी
जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को कहीं न कहीं अपने खिलाड़ी अमित रोहिदास की कमी जरूर खली। दरअसल क्वार्टर फाइनल में अमित को रेड कार्ड दिखाया गया था। जिसके बाद उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। अमित की मौजूदगी से भारतीय हॉकी टीम का डिफेंस काफी मजबूत दिखाई देता है।
Another heartbreak for Team India in Hockey. 💔 Tough luck, Captain Harmanpreet Singh. 🥺 Was it just me, or was the referee biased towards Germany? 🤔 Quick penalty corners and fouls against India! Still, well played, boys. 🇮🇳#INDvsGER #Hockey #Olympics #IndiaAtParis24 pic.twitter.com/bOpkOlpKfQ
— 𝑹𝒂𝒉𝒖𝒍 𝑫𝒖𝒃𝒆𝒚 (@Rahuldubey5_) August 6, 2024
कांस्य पदक के लिए टीम इंडिया खेलेगी मैच
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया है। अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए अपना अगला मुकाबला खेलेगी। कांस्य पदक के लिए टीम इंडिया का मुकाबला स्पेन से होगा।
ये भी पढ़ें:- ‘गोल्ड जीतना है..’, इतिहास रचने के साथ ही विनेश फोगाट ने मां और गांव से किया वादा