Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में ऊंची कूद के क्वालीफिकेशन शुरू होने से पहले इटली के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को अब किडनी की समस्या के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जी हां हम बात कर रहे हैं इटली के जियानमार्को ताम्बेरी की। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
इस बार भी उनको गोल्ड मेडल जीतने का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन बीमारी के चलते उनकी तैयारी अस्त-व्यस्त हो गई। बीमारी के के चलते जियानमार्को ताम्बेरी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिससे जियानमार्को ताम्बेरी को अपनी पेरिस की फ्लाइट भी छोड़नी पड़ी।
काफी निराश दिखे जियानमार्को ताम्बेरी
सोशल मीडिया पर जियानमार्को ताम्बेरी ने कहा कि यह सच नहीं हो सकता, कल सोशल मीडिया पर ‘आई डिजर्व इट’ लिखने के दो घंटे बाद, मुझे अपने बाजू में तेज दर्द महसूस हुआ। मुझे इस बड़े सपने की ओर अपनी यात्रा शुरू करने के लिए आज पेरिस के लिए रवाना होना था, लेकिन इसके बजाय मुझे कल तक उड़ान स्थगित करने की सलाह दी गई है। मैंने इस ओलंपिक के लिए सबकुछ किया,सबकुछ। मैं वास्तव में इसका हकदार नहीं हूं।
“Lying in a bed, helpless” – Gianmarco Tamberi hospitalized days before high jump title defense at Paris Olympics 2024 https://t.co/ncCLS6cSaT pic.twitter.com/4oX1WwAHen
---विज्ञापन---— Trending Articles (@trndaric) August 4, 2024
ताम्बेरी ने इस साल हासिल की थी सर्वश्रेष्ठ ऊंचाई
जियानमार्को ताम्बेरी के लिए जून 2024 काफी शानदार रहा था। ताम्बेरी ने जून में 2.37 मीटर की छलांग लगाई थी। ये छलांग साल 2024 की अब तक की सबसे ऊंची छलांग थी। लेकिन उसके बाद वे जांघ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनकी ओलंपिक की तैयारियों पर भी असर पड़ा है। बता दें, पेरिस ओलंपिक में बुधवार से ऊंची कूद के क्वालीफिकेशन मैच शुरू हो जाएंगे।
2024 Paris Olympics: Italy’s Gianmarco Tamberi loses wedding ring at Opening Ceremony, apologizes to his wife https://t.co/8B3XmFb7RH pic.twitter.com/GHJRlClRiH
— Turbo Leaks (@TurboLeaks) July 27, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड; बने मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर
ये भी पढ़ें:- पेश से डॉक्टर, स्कूल से है दोस्ती; कौन हैं Aneeshya? गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हॉकी स्टिक पर लिखाया है जिसका नाम
ये भी पढ़ें:- पीआर श्रीजेश ने गोलपोस्ट को बनाया ‘अभेद किला’, गोल करने में छूटे इंग्लैंड के खिलाड़ी पसीने, देखें Video